17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : महाबोधि मंदिर में थाइलैंड के गृहस्थ दीक्षा लेकर बन रहे हैं भिक्षु

Gaya News : बोधगया में इन दिनों ज्यादातर थाइलैंड के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. गत 10 अक्तूबर से गया एयरपोर्ट के रास्ते थाइलैंड से यात्री विमानों की आवाजाही शुरू होने के बाद ज्यादातर थाई भिक्षु व श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है.

बोधगया. बोधगया में इन दिनों ज्यादातर थाइलैंड के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. गत 10 अक्तूबर से गया एयरपोर्ट के रास्ते थाइलैंड से यात्री विमानों की आवाजाही शुरू होने के बाद ज्यादातर थाई भिक्षु व श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है. इस वर्ष यह ज्यादा देखने को मिल रहा है कि अपने बौद्ध गुरुओं के साथ यहां पहुंच रहे थाई श्रद्धालु, जो गृहस्थ जीवन में हैं, वे कुछ दिनों के लिए भिक्षु का जीवन जीने की ख्वाहिश लेकर भिक्षु बन रहे हैं. अपने धर्म गुरुओं से महाबोधि मंदिर में दीक्षा ग्रहण कर रहे हैं व किसी होटल में प्रवास करने की जगह बौद्ध मठों में हीे प्रवास कर रहे हैं. हालांकि, उनके कुछ अन्य परिजन सामान्य जीवन में रह कर उनकी सेवा में जुटे हैं. इस तथ्य को जानने का प्रयास किया गया तब बताया गया कि दिनचर्या के साथ तनाव भरी जिंदगी से थोड़ी राहत पाने के लिए लोग कुछ दिनों के लिए गृहस्थ जीवन छोड़ कर बौद्ध भिक्षु के रूप में जीवन व्यतीत करना चाह रहे हैं. इस दौरान वे साधना, पूजा-अर्चना के साथ भिक्षुओं के धारण करने वाले चीवर के साथ ही अन्य गतिविधि व दिनचर्या भी एक बौद्ध भिक्षु की तरह ही बितायेंगे. पिछले दिनों थाईलैंड से आये 77 श्रद्धालुओं के दल में से 36 ने भिक्षु की दीक्षा ली. अब सोमवार को भी थाइलैंड से यहां पहुंचे 84 श्रद्धालुओं के दल में से 33 ने बौद्ध भिक्षु की दीक्षा ली व महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. इनका नेतृत्व सोमदेजफ्राथेरायान्मुनी ने किया. मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना के बाद बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान लगाया व मंदिर परिसर स्थित मेडिटेशन पार्क में बौद्ध धम्म के बारे में शिक्षा ली. अब इसी तरह आगे भी बौद्ध गुरुओं के नेतृत्व में श्रद्धालु आते रहेंगे व कुछ दिनों के लिए बौद्ध भिक्षु बन कर बुद्ध से जुड़े स्थलों का भ्रमण किया करेंगे. इसके साथ ही म्यांमार से भी विमानों के परिचालन शुरू हो चुका है. बोधगया के पर्यटन सीजन के दौरान यह सिलसिला जारी रहेगा व इस बीच बौद्धों के विभिन्न संगठनों द्वारा विश्व शांति के निमित्त पूजा-अर्चना भी शुरू हो जायेगी. विदेशी श्रद्धालुओं के आगमन से बोधगया की रौनक बढ़ने लगी है व मंदिर क्षेत्र अब गुलजार होने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें