Gaya News: आधा घंटे में रावण वध की पूरी प्रक्रिया कर लेनी होगी खत्म, डीएम ने आयोजन समिति को दिया निर्देश

Gaya News: गांधी मैदान परिसर तथा सभी गेटों के समीप पीएस सिस्टम सुचारू रखें. सभी गेट पर डीएफएमडी के माध्यम से जांच करते हुए मैदान में प्रवेश करवाएं जाएंगे.

By Radheshyam Kushwaha | October 10, 2024 9:10 PM
an image

Gaya News: गया. रावण वध के दौरान रोशनी का पुख्ता इंतजाम रखें, ताकि किसी भी व्यक्ति को रावण दहन के पश्चात घर वापसी में समस्या ना रहे. हर हाल में 4:30 से 5:00 के बीच रावण दहन कार्यक्रम प्रारंभ करके 5:15 बजे तक हर एक व्यक्ति गांधी मैदान परिसर को खाली कर दें. इन सब बातों को सुनिश्चित करना नगर निगम व आयोजक मंडल की जिम्मेदारी है. उक्त बातें डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व एसएसपी आशीष भारती ने संयुक्त ब्रीफ्रिंग के दौरान गांधी मैदान में कही. उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग का पुख्ता इंतजाम रखें.

सवा पांच बजे तक गांधी मैदान से पूरी भीड़ निकाल लेने का निर्देश

सभी प्रवेश एवं निकास गेट पर सभी प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त रखें. गांधी मैदान परिसर तथा सभी गेटों के समीप पीएस सिस्टम सुचारू रखें. सभी गेट पर डीएफएमडी के माध्यम से जांच करते हुए मैदान में प्रवेश करवाएं. रावण दहन के पश्चात आम लोगों को तुरंत ही ग्राउंड से निकलने की होड़ रहती है, इसपर विशेष ध्यान रखना होगा. सभी ब्लॉक, गैंग में पर्याप्त ड्रॉपगेट रखें. साथ में सभी ड्रापगेट पर पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि भवन विभाग मैदान में किये जाने वाले बैरिकेडिंग का ब्लू प्रिंट ले आउट तैयार करें और उसी अनुरूप मजबूती से बैरिकेडिंग करें. मैदान में कोई भी किसी भी प्रकार का जानवर प्रवेश नहीं हो इसे सुनिश्चित करें. गांधी मैदान में फायर सेफ्टी का भी पूरा व्यवस्था रखें.

Also Read: Bihar News: छेड़खानी की, तो सीधे जाना पड़ेगा जेल, सादे वेश में हर पंडाल और सड़कों पर जवान तैनात

किसी भी हालत में रोड किनारे नहीं लगेंगे ठेले

एसएसपी ने कहा कि रोड के किनारे किसी भी हाल में ठेले नहीं लगने दिये जाये. कंट्रोल रूम, पर्याप्त सीसीटीवी, पर्याप्त संख्या में ड्रोन की पूरा व्यवस्था रखें. लगातार माइकिंग भी करवाते रहे. उन्होंने प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने निर्धारित समय पर ही गांधी मैदान में हर हाल में ड्यूटी स्थान पर पहुंच जाएं. जब तक अंतिम व्यक्ति परिसर से बाहर नहीं चला जाए तब तक अपने ड्यूटी स्थान पर बने रहेंगे. ट्रैफिक के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि रावण वध कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात ट्रैफिक सुचारू रूप से चला रहे.

Exit mobile version