Gaya News : बैठक में छाया रहा बाल विकास परियोजना का मामला
Gaya News : प्रखंड के मीटिंग हाॅल में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नीलम कुमारी यादवेंदु ने की.
गुरुआ. प्रखंड के मीटिंग हाॅल में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नीलम कुमारी यादवेंदु ने की. बैठक के दौरान आंगनबाड़ी, राशन, नल-जल योजना, शिक्षा समेत कई मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया. सिमारु पंचायत के पंसस खालिद नदीम खान ने सिमारु गांव में आंगनबाड़ी सहायिका की चयन में लापरवाही करने का आरोप लगाया. हालांकि विभाग ने उस पर संतुष्टजनक जवाब दिया. पंचायत समिति की बैठक में शामिल गुरुआ विस क्षेत्र के राजद विधायक विनय कुमार यादव ने कहा कि जिस पंचायत से जो समस्या आती है उस पर सभी विभाग के अधिकारी को गंभीरता से लेकर उसका समाधान करना चाहिए. बैठक में बीडीओ पूजा गहलोत, उप प्रमुख नागेंद्र पासवान,अंचल प्रतिनिधि सत्यपाल कुमार, गुरुआ पंचायत के मुखिया रिंकी देवी, चिलोर मुखिया मंजू देवी, राजन मुखिया परमेश्वर चौधरी, बेलौटी के मुखिया अनिल सिह, रघुनाथखाप पंचायत के मुखिया अजहर आलम, मंडा मुखिया संध्या वर्मा, राजन पंचायत के पंसस संगीता देवी समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है