गया. नगर निगम कार्यालय के सभागार में शनिवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई. मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने इसकी अध्यक्षता की. संचालन कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने किया. नगर निगम आयुक्त कुमार अनुराग, डिप्टी मेयर चिंता, कमेटी के सदस्य मनोज कुमार, विनोद यादव, चुन्नु खां, स्वर्णलता वर्मा, तब्बसुम परवीन, धर्मेंद्र कुमार सहित उप नगर आयुक्त व अन्य अफसर मौजूद थे. बैठक में करीब 31 मुद्दों पर चर्चा हुई. शहर के तालाबों, शौचालय, लाइट, टैक्स व अन्य विकास योजनाओं पर कई प्रस्ताव लाये गये. होल्डिंग टैक्स को लेकर अपडेट स्थिति पर चर्चा की गयी. इस दौरान बकायेदार होल्डिंग से कर वसूली के लिए नोटिस भेजने का निर्णय लिया गया. उप नगर आयुक्त ने बैठक में बताया कि पिछले वर्ष 44 हजार होल्डिंग से कर वसूली की जा चुकी है. 20 से 21 हजार के करीब होल्डिंग से टैक्स वसूली शेष है. बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष कम होल्डिंग से वसूली हुई, लेकिन रेवेन्यू क्लेक्शन ज्यादा हुआ है. ऐसा टैक्स में वृद्धि को लेकर है. वहीं होल्डिंग संख्या बढ़कर करीब 81 हजार होने की जानकारी दी गयी. इसमें मात्रा 54 हजार लोगों ने टैक्स जमा किया है. मेयर ने कहा कि वर्गीकरण के तहत होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी सरकार द्वारा की गयी है, लेकिन कुछ लोगों के द्वारा भ्रांतियां फैलाया जा रही हैं, जबकि बढ़ोतरी मामले में नगर निगम का कोई लेनादेना नहीं है. नगर निगम ने सड़कों के वर्गीकरण में संशोधन कर सुधार को लेकर सरकार के प्रस्तार भेजा गया है. तीन से चार बार पत्र भेजने के बाद सुधार को लेकर किसी तरह दिशा निर्देश विभाग द्वारा नहीं भेजा गया है. निर्णय हुआ कि नगर आयुक्त शीघ्र विशेष बैठक कर संशोधन के समायोजन के लिए अधिकृत किया गया है. जिससे लोगों को टैक्स में सहूलियत मिलेगी.
लाइट व साउंड सिस्टम शुरू करने पर प्रस्ताव
राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी को लेकर वसूली में तेजी के लिए प्रचारका निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान एइ रामजी कुमार को मेयर के आदेश की अवहेलना पर फटकार लगायी गयी. वहीं ब्रह्म सरोवर में लगे लाइट व साउंड सिस्टम शुरू करने पर प्रस्ताव लाया गया. इसके लिए जरूरी उपकरणों की खरीद की जायेगी. वहीं पितृपक्ष के दौरान 38 में से 17 योजनाओं की जांच की जानकारी दी गयी. निगम की गाड़ियों में खराब साउंड सिस्टम को दुरूस्त करने को लेकर उपकरणों की खरीद व मरम्मति का निर्णय लिया गया, ताकि स्वच्छता को लेकर प्रचार हो सके. प्रदूषण नियंत्रण के रोकथाम को लेकर विष्णुपद में खुले में शवों को दाहसंस्कार पर जुर्माना के प्रावधान पर चर्चा की. शवों के दाहसंस्कार श्मशान घाट पर लगे आधुनिक मशीन में करने व कड़ाई से लागू करने व श्मशान घाट के आसपास अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव लाया गया. वहीं इन्डोर स्टेडियम और जवाहरलाल टाउन हॉल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. इस बैठक के दौरान नगर निगम के उपयोग के लिए तीन मिनी लोडर, 35 ट्रैक्टर, 25 डाला, एक जेसीबी, चार डंफर, 53 टेंपो ट्रिपन, 20 खुला डाला वाला हाफर डिपर सहित अन्य सामग्रियों के खरीदारी का प्रस्ताव लाया गया.
शहर के पांच तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में शहर के तालाबों की स्थिति व वार्ड पार्षदों को लैपटॉप देने, लाइट व साउंड सिस्टम शुरू करने पर बल पर चर्चा की. इस दौरान शहर के पांच तालाबों गदालोल,सुर्यपोखरा, सरजू पोखरा, पतालगंगा व सिंगरा स्थान के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव लाया गया. वहीं वार्डवार पार्षदों से कुआं जीर्णोद्धार को लेकर रिपोर्ट मांगने का निर्णय लिया, ताकि पता लग सके की निगम क्षेत्र में कितने कुआं का जीर्णोद्धार हुआ है, कितना बाकी है. जीबी रोड व केपी रोड में स्ट्रीट लाइट में केबलिंग कार्य को लेकर चर्चा हुई. खराब लाइट की मरम्मति को लेकर विभिन्न पार्ट्स खरीदने का प्रस्ताव हुआ. बताया गया कि कुल 203 में 32 पोल में केबलिंग का कार्य हुआ है.पांच डीलक्स शौचालयों का होगा निर्माण
स्टैंडिंग कमेटी के दौरान शहर के शौचालयों की स्थिति को लेकर चर्चा हुई. जिसमें पूर्व से निजी तौर पर संचालित शौचालय की जांच करने व पुराने शौचालयों को ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया. वहीं रेलवे स्टेशन रोड, गांधी मैदान, केदारनाथ मार्केट, हाते गोदाम व बिसार तालाब के पास डीलक्स शौचालय निर्माण का प्रस्ताव लाया गया.विष्णुपद में मृत बच्चों के शव के लिए श्मशान निर्माण
बैठक के दौरान विष्णुपद में मृत बच्चे के लिए विष्णुपद व कपिलधारा के पास श्मशान निर्माण का प्रस्ताव लाया गया. जिसमें डिप्टी मेयर विरेंद्र कुमार ने संबंधित स्थान पर नाले की बह रहे पानी को लेकर आ रही अड़चनों की जानकारी दी. इसपर पानी निकासी को लेकर नाला निर्माण के बाद श्मशान निर्माण करने की बात हुई. वहीं भुसुंडा व कर्बला के पास स्थित छोटे बच्चे का कब्रिस्तान को सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया.निगम कार्यालय से फाइल गायब होने पर दर्ज होगी एफआइआर
बैठक में मेयर व स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों व कर्मी से हाते गोदाम व कठोत्तर तालाब स्थित दुकानों की संचिका सदन में रखने को कहा तो कर्मी ने बताया संचिका निगम कार्यालय में नहीं है. इस बीच नगर आयुक्त भड़के और कहा कि गायब संचिका मामले की पहले जांच कर लें, फिर दोषी पर एफआइआर दर्ज की जायेगी. योजना सिफ्टिंग का मामला गरमाया, जिसमें जांच रिपोर्ट देने का निर्देश आयुक्त ने दी.शहर में लगेंगे जेबरा युक्त ट्रैफिक सिग्नल
आयोजित बैठक के दौरान मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुदृढ बनाने के लिए गया नगर निगम क्षेत्रों के महत्वपूर्ण स्थानों पर पूर्व में कराये गये सर्वे के आधार पर जेबरा युक्त ट्रैफिक सिग्नल बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद एक कंट्रोल रूम का भी निर्माण होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है