Gaya News: महिलाओं में मासिक धर्म के गड़बड़ी होने के चलते कई तरह की अन्य बीमारियां शरीर में हो जाती हैं. होमियोपैथिक में इस बीमारी का सटीक इलाज उपलब्ध है. रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत हद तक बदलाव के चलते भी अधिक महिलाओं में यह बीमारी हो रही है. उक्त बातें मगध होमियोपैथ मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय सेमिनार को संबोधित करते हुए दिल्ली से आये चिकित्सक डॉ दीपक शर्मा ने शनिवार को रेडक्रॉस में कही. उन्होंने कहा कि पहले शहरों के भागदौड़ वाली जिंदगी के चलते यहां की महिलाओं में अधिक बीमारी पायी जाती थी. लेकिन, फिलहाल देखा जाये, तो इस बीमारी से ग्रसित गांव की महिलाओं की संख्या अधिक हो गयी है.
जानें डॉक्टर की सलाह
मासिक गड़बड़ी का सबसे बड़ा कुप्रभाव बांझपन है. इसका मुख्य कारण है कि ग्रामीण महिलाओं ने भी अपने खेत में घूमना व काम कराना बंद कर शहरी लाइफस्टाइल को अपना लिया है. इसके चलते हाइपर टेंशन, थाइराइड, मासिक धर्म में गड़बड़ी की शिकायत मिलती है. डॉ शर्मा ने कहा कि थोड़ी सी लाइफस्टाइल व खानपान में सुधार लाकर इस बीमारी से बचा जा सकता है. इस बीमारी का सबसे अच्छा इलाज होमियोपैथ पद्धति से ही संभव है. इसके दवा का शरीर पर कोई कुप्रभाव नहीं पड़ता है. लखनऊ से यहां आयी डॉ लुवना कमल ने कहा कि किडनी फेल वाले मरीज को डायलिसिस से बाहर होमियोपैथ के माध्यम से लाया जा सकता है. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद व्यक्ति ज्यादा सुरक्षित नहीं रह पाता, होमियोपैथ की दवा से उसे सुरक्षित रखा जा सकता है.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में कल से शुरू होगी हाड़ कपाने वाली ठंड, कुहासे को लेकर मैसम विभाग का अलर्ट
हार्मोन चेंज होने के साथ महिलाओं के चेहरे पर हो जाता है छांही
लखनऊ से आये डॉ निशांत श्रीवास्तव ने कहा कि हार्मोनल चेंज होने के साथ महिलाओं के चेहरे पर छांही हो जाता है. चर्मरोग, मानसिक रोग का सटीक इलाज होमियोपैथ में है. डॉ एम काकंदवार ने कहा कि कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए एसोसिएशन की ओर से मुफ्त में दवा का वितरण किया गया. उसका बेहतर रिजल्ट आया है. डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि होमियोपैथ एसोसिएशन समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. डॉ मनोज कुमार ने कहा कि समय-समय एसोसिएशन की ओर से कैंप लगाकर लोगों का मुफ्त में इलाज कराया जाता है.
कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद
कार्यक्रम का उद्घाटन सीसीएच के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह, गया होमियोपैथिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमइ हक, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एस प्रसाद, सचिव डॉ प्रभात कुमार, संरक्षक डॉ एम काकंदवार, को-ऑडिनेटर सह उप संरक्षक डॉ मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर डॉ अरुण कुमार, डॉ अनिल कुमार गुप्ता, डॉ एजी खान, डॉ वीपी करण, डॉ उमेश प्रसाद, डॉ संजय प्रसाद, डॉ प्रमोद कुमार वर्मा, डॉ सोनी, डॉ अंजू कुमारी, डॉ ज्योति, डॉ अशोक महतो, डॉ जेड एच खान, डॉ विपिन भारती, डॉ अनुपमा कुमारी, डॉ विनीत कुमार आदि मौजूद थे.