Gaya News : महकार गांव में दो घरों में दीवार तोड़ कर चोरी
Gaya News : केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के पैतृक गांव महकार में चोरों ने मतेंद्र यादव व रामोतार यादव के घर की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों रुपये की संपत्ति लेकर चलते बने.
खिजरसराय. केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के पैतृक गांव महकार में चोरों ने मतेंद्र यादव व रामोतार यादव के घर की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों रुपये की संपत्ति लेकर चलते बने. मतेंद्र यादव के घर से 30 हजार नकद राशि सहित लाखों रुपये के जेवर की चोरी का मामला सामने आया है. वहीं, रामोतार यादव के घर से चोरों ने लाखों रुपये के जेवर की चोरी कर ली. शनिवार की सुबह लोगों ने घटना की सूचना महकार थाने की पुलिस को दी. सूचना के उपरांत थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. दोनों घर महकार थाने से महज 100 गज की दूरी पर स्थित हैं. ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते कहा कि जब थाने के पास ही लोग सुरक्षित नहीं है तो फिर क्षेत्र के लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे.
15 दिनों में एक दर्जन चोरी की घटनाएं
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री के खेत में लगे मोटर की भी चोरी हो गयी थी. सतामस गांव के छह घरों में चोरी की घटना हो चुकी है. वहीं केवड़ी के राजाजी उच्च विद्यालय में लगे 20 कंप्यूटर सेटों की चोरी कर ली गयी थी. थाना क्षेत्र के बहवलपुर गांव से चोरी गयी स्कॉर्पियो को पुलिस ने बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गये चोरों ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी. महकार थाना प्रभारी गोपाल कुमार ने बताया कि चोरी की इस घटना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है