गया. जयप्रकाश नारायण अस्पताल में जीएनएम स्आफ आवास नंबर सात में रह रही नर्स प्रीति कुमारी के कमरे का ताला तोड़ कर चोरों के द्वारा 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व 40 हजार रुपये सहित अन्य कीमती सामान की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर बुधवार को पीड़िता प्रीति कुमारी के बयान पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता नर्स ने कोतवाली थाने के दारोगा को बताया है कि वह मंगलवार की सुबह करीब 08:45 बजे अपने सरकारी आवास में ताला लगा कर ड्यूटी करने निकली थी. दोपहर 01:30 बजे अपनी मां को आवास का चाबी दी. उनकी मां आवास पहुंची तो देखा कि मुख्य गेट पर लगा ताला टूटा पड़ा है.शोर मचाया और उन्हें सूचना दी, तो वह अपने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ वहां पहुंची, तो अचंभित रह गयी. चोरों ने उनके कमरे में घुस कर अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे सोने व चांदी के करीब 10 लाख रुपये के जेवरात, करीब 40 हजार रुपये नकदी व कीमती कपड़ा सहित अन्य सामान की चोरी कर ली है. इधर, जयप्रकाश नारायण अस्पताल परिसर में बने सरकारी आवास में दिनदहाड़े चोरी होने की घटना की जानकारी पाते ही कोतवाली थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. साथ ही जयप्रकाश नारायण अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. इस मामले की छानबीन में लगे सब इंस्पेक्टर चंद्रनाथ झा इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर चोरों को इतनी सटीक जानकारी कैसे थी कि नर्स प्रीति कुमारी कितने बजे अपने आवास से निकलती है और कितने बजे लौटती हैं. चोरों ने इसकी बात की जानकारी को लेकर पहले रेकी किया होगा और फिर चोरी की. हालांकि, जय प्रकाश नारायण अस्पताल परिसर में बने सरकारी आवास में दिनदहाड़े चोरी होने की घटना से स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मचा है. साथ ही यह कोतवाली थाने की पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया है कि इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा करें, अन्यथा स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश बढ़ता जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है