Gaya News : टेटुआ मुख्य रोड पर दुकान से सात लाख रुपये की चोरी

Gaya News : बाना मोड़-टेटुआ मुख्य मार्ग पर पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए खिजरसराय थाने से 200 गज व डीएसपी आवास से 150 गज की दूरी पर संचालित किराना दुकान के ग्रिल का ताला तोड़कर सात लाख रुपये नकदी की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 11:13 PM

खिजरसराय. स्थानीय थाना क्षेत्र के बाना मोड़-टेटुआ मुख्य मार्ग पर पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए खिजरसराय थाने से 200 गज व डीएसपी आवास से 150 गज की दूरी पर संचालित किराना दुकान के ग्रिल का ताला तोड़कर सात लाख रुपये नकदी की चोरी कर ली. चोरों ने इस दौरान दुकान के तिजोरी रूम का शटर नहीं लगाने का फायदा उठाया. दुकान के एक अन्य पार्टनर आनंद कुमार दुकान के अंदर पिछले कंपार्टमेंट में सोये हुए थे. लेकिन, अत्यधिक ठंड के कारण उन्हें इस घटना का तनिक भी एहसास नहीं हुआ.चोरों ने दुकान के सीसीटीवी का हार्ड डिस्क और डीवीआर भी निकाल लिया. सुबह इस घटना की सूचना जब व्यावसायी पप्पू कुमार को मिली तो सूचना स्थानीय थाने को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष कमलेश राम ने दल-बल के साथ वहां पहुंच मामले की जांच शुरू की.

दो-तीन दिनों की बिक्री के रखे थे रुपये

व्यवसायी की दुकान से घर की दूरी ज्यादा होने के कारण दुकान में ही पैसा रखा जाता था और दो दिनों का सेल दुकान में ही था. दुकान में सोने के कारण व्यावसायी को इस बात का तनिक भी अंदाजा नहीं था कि इस तरह की घटना को भी अंजाम दिया जा सकता है. उक्त दुकान पिछले पांच वर्षों से संचालित है. इस मार्ग से रात्रि में ट्रकों और बड़े वाहनों का आना-जाना लगातार जारी रहता है. चोरी की इस घटना में सबसे खास बात यह है कि चोरों द्वारा किसी सामग्री को हाथ भी नहीं लगाया गया है.

सीसीटीवी में करतूत हुई कैद, एक हिरासत में

दुकान से कुछ दूरी पर स्थित एक सीसीटीवी में तीन लोग जाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें एक के हाथ में लोहे का रड, और बोरा सहित अन्य सामग्री है और उस वक्त का समय 1.15 बजे था. इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस समय के आसपास की अवधि में चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. पूरी गंभीरता से अनुसंधान भी किया जा रहा है. पुलिस इस मामले में स्थानीय लाइनर की भूमिका से भी इन्कार नहीं कर रही है. वहीं, पास के गांव को से एक व्यक्ति को अभी पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है.

बाइपास व एकांत की दुकानें होती हैं टारगेट

ठंड के मौसम में बाइपास और एकांत की दुकानें चोरों के लिए साॅफ्ट टारगेट रहती हैं. चोरों के लिए इस समय घटना को अंजाम देना कोई मुश्किल काम नहीं होता है. पिछले वर्ष भी चोरों द्वारा ठंड के मौसम में लगातार तीन दुकानों में एक ही रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था और इस साल ठंड के मौसम में उक्त घटना की पुनरावृत्ति कर पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती पेश की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version