29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : बंद घर में चोरी, 20 हजार रुपये व लाखों के गहने उड़ा ले गये

Gaya News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गेरे रोड कृष्णपुरी कॉलोनी रोड नंबर पांच में रहनेवाले रामभरोसे कुमार के बंद घर में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है.

मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गेरे रोड कृष्णपुरी कॉलोनी रोड नंबर पांच में रहनेवाले रामभरोसे कुमार के बंद घर में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, मकान मालिक राम भरोसे कुमार अपनी पत्नी ममता कुमारी के साथ अरवल जिले के मानिकपुर ननिहाल गये थे. शनिवार की दोपहर जब कृष्णापुरी कॉलोनी स्थित घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का बंद ताला खोल जब मकान में अंदर पहुंचे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और अलमीरा एवं सूटकेस के साथ बक्सा का ताला काटकर सभी समान इधर उधर बिखरा हुआ था. इसके बाद पता चला कि अलमीरा में रखे लगभग 20 हजार नगद के अलावा दो लाख रुपये के जेवरात (सोना व चांदी) गायब हैं. कुछ कीमती सामान भी चोर अपने साथ ले भागे हैं. इधर, परिवार के लोग ने बताया कि घर के बगल में नवनिर्मित मकान के सहारे चोर छत से आकर चोरी कर ली. इधर घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें