Gaya News : खटकाचक मोड़ के पास जेवर दुकान में चोरी, 20 लाख के गहने गायब
Gaya News : विष्णुपद थाना क्षेत्र के खटकाचक मोड़ के पास श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार में शुक्रवार की देर रात चोरों ने करीब 20 लाख रुपये के गहने की चोरी की व फरार हो गये.
गया.विष्णुपद थाना क्षेत्र के खटकाचक मोड़ के पास श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार में शुक्रवार की देर रात चोरों ने करीब 20 लाख रुपये के गहने की चोरी की व फरार हो गये. इधर इसकी भनक आसपास के लोगों को भी नहीं लगी. दुकानदार सुमित कुमार ने बताया कि जब सुबह दुकान खोलने आये तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. चोरी की आशंका होने की बाद शटर हो उठाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. जेवर का आलमारी देखा गया तो उसमें रखा हुआ 120 ग्राम सोना गायब था. कैश बॉक्स से 1.50 लाख रुपये गायब थे. इसकी सूचना विष्णुपद थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद विष्णुपद के थानाध्यक्ष सहित सिपाही मौके पर पहुंचे व मामले की छानबीन की. दुकानदार ने बताया कि करीब 20 लाख रुपये के जेवरात चोरी हुए हैं. उन्होंने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ लोगों को देखा गया है. हालांकि, चेहरा ढका हुआ था. उन्होंने बताया कि दुकान को फिर से नये तरीके से बनाया जा रहा था. इस कारण सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल नहीं किया गया था. उन्होंने बताया कि चोरी की भनक आसपास के लोगों को नहीं लगी है. इधर, विष्णुपद थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है