खिजरसराय. महकार थाना क्षेत्र के नयी बाजार में पुलिस पैट्रोलिंग को धता बताकर चोरों ने घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत पैदा कर दी है. नयी बाजार में संचालित अनूप मिष्ठान भंडार से ₹6000 नगद और 15 किलो तिलकुट सहित सामग्री की चोरी कर ली. वहीं, बगल में रणधीर विश्वकर्मा की दुकान से एक ग्रिल, गैडर, दो शैवल, गाड़ी में लगाने वाला लाइट की चोरी की गयी. वहीं एक रेस्टोरेंट से 10000 रुपये नगद, रेस्टोरेंट में लगा एलसीडी, सीसीटीवी का डीवीडी सहित अन्य सामग्री की चोरी की गयी है. चोरी की इस घटना का पता सुबह चला, जब दुकानदार अपने दुकान पर दुकान खोलने आये. इस मामले की सूचना महकार थाने को दी गयी है. महाकार थाना प्रभारी गोपाल कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है