Gaya News : घर बंद कर गये थे कुंभ नहाने, लाखों के गहने व कीमती सामान की चोरी

Gaya News : थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव में सोमवार की रात एक बंद पड़े घर से लाखों रुपये की चोरी का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 10:16 PM
an image

कोंच. थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव में सोमवार की रात एक बंद पड़े घर से लाखों रुपये की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव निवासी धीरेंद्र कुमार शर्मा उर्फ गुड्डू घर को बंद कर एक समारोह में गये हुए थे और कुछ परिवार कुंभ स्नान के लिए गया हुआ था. इसका फायदा चोरों ने उठाया और मुख्य गेट सहित घर के अंदर रहे कमरों का ताला तोड़कर घर में रखे कपड़े व गहने सहित लाखों का समान चुरा लिया. मंगलवार की सुबह पीड़ित की बहन जब कुंभ स्नान कर वापस लौटी तो घर की हालत देखकर उसने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. इसके बाद पुलिस को भी सूचित किया गया. इसके बाद पुलिस घटनास्थल के मुआयना में लग गये. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन, दूरभाष से सूचना होने पर पुलिस स्थल वेरिफिकेशन किया गया है. मामले की पड़ताल की जा रही है. आवेदन अभी प्राप्त नही हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version