23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News: सेंट्रल चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष के प्रतिष्ठान में हुई चोरी का खुलासा, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

Gaya News: गया में 21 नवंबर की देर रात हुई चोरी का खुलासा कोतवाली थाने की पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Gaya News: गया शहर के पुरानी गोदाम इलाके में स्थित सेंट्रल चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष संजय भारद्वाज के प्रतिष्ठान में 21 नवंबर की देर रात हुई चोरी का खुलासा कोतवाली थाने की पुलिस ने कर लिया है. उनके पास से 93500 रुपये, दो कट्टे, दो कारतूस, एक गैस कटर, एक गैस सिलिंडर व एक कार को जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर अबगिला मुहल्ले के रहने वाले अलाउद्दीन कुरैसी के बेटे मोहम्मद इम्तियाज उर्फ फुलटुन और अबगिला चमनगली मुहल्ले के रहनेवाले मोहम्मद निसार अहमद के बेटे मोहम्मद शाहिद उर्फ पप्पू उर्फ कानपा के रूप में हुई है. यह जानकारी मंगलवार को पुलिस आफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी प्रेरणा कुमार व सिटी एएसपी पारसनाथ साहू ने दी.

शहर के पुरानी गोदाम इलाके में हुई थी चोरी

सिटी एसपी ने बताया कि व्यावसायिक प्रतिष्ठान में तिजोरी काट कर करीब 15 लाख रुपये नकदी की चोरी के मामले को एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया था़ सिटी एएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था. इसमें कोतवाली थानाध्यक्ष, कोतवाली थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों व तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. इसी क्रम में दो दिसंबर को कोतवाली थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधी हथियार के साथ किरानी घाट नदी साइड में एकत्रित हुए हैं तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए कोतवाली थानाध्यक्ष, कोतवाली थाना के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी किरानी घाट पहुंचे, तो देखा कि कुछ व्यक्ति गोलबंद होकर बैठे हैं, जो पुलिस को देखकर भागने लगे. सशस्त्र बल के सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति की पहचान मोहम्मद इम्तियाज उर्फ फुलटुन के रूप में हुई. इसके तत्पश्चात किरानी घाट रीवर साइड स्थल के पास निरीक्षण किया गया, तो दो कट्टे व दो कारतूस बरामद हुए. बरामद आर्म्स के संबंध में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है

पूछताछ के दौरान चोरी का खुलासा

पकड़ाये मोहम्मद इम्तियाज उर्फ फुलटुन ने पूछताछ में बताया कि वे अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देता है. उसके एक साथी ने बताया था कि पुरानी गोदाम स्थित एक रिफाइन की होलसेल दुकान है, जिसमें रोज 15-20 लाख रुपये का लेनदेन होता है. दुकान के अंदर एक तिजोरी में पैसा रखा जाता है तथा अगले दिन रुपये को बैंक में लेजाकर जमा किया जाता है. उसके बाद होलसेल दुकान में चोरी की योजना बनायी गयी. इसके बाद एक गाड़ी से 21 नवंबर की रात पुरानी गोदाम के पास रिफाइन के गोदाम के पास पहुंचे. वहां योजनाबद्ध तरीके से गोदाम का ताला काटकर दुकान के अंदर घुसे और तिजोरी काटकर पैसों की चोरी कर हमलोगों ने आपस में बराबर हिस्से में बांट लिया. अपराधी की निशानदेही पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहता पेट्रोल पंप के पास एक दुकान से एक गैस कटर, एक गैस सिलिंडर एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त कार व 93,500 रुपये बरामद हुए. अपराधियों की निशानदेही पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला चमनगली मुहल्ले के रहनेवाले मोहम्मद निशार अहमद के बेटे मोहम्मद शाहिद उर्फ पप्पू उर्फ कानपा को गिरफ्तार किया गया. इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Also Read: Bihar News: मधेपुरा में ADM ने खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास

सिटी एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों के विरुद्ध कोतवाली थाने में कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि इन दोनों अपराधियों के विरुद्ध 20 फरवरी को कोतवाली थाना कांड संख्या 83/24 धारा-461/379, आठ फरवरी को कोतवाली थाना कांड संख्या 64/24 धारा-392/394, आठ जनवरी को कोतवाली थाना कांड संख्या-10/24 धारा-461 व 379, 29 अप्रैल को कोतवाली थाना कांड संख्या-237/24 धारा-461/379, आठ अप्रैल को कोतवाली थाना कांड संख्या -196/24 धारा-461/379, 22 नवंबर को कोतवाली थाना कांड संख्या-617/24 धारा-305/334 (1), तीन दिसंबर को कोतवाली थाना कांड संख्या-631/24 धारा-310 (4)/310(5)/111(2) (ii) बीएनएस एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट, 22 दिसंबर 2017 को कोतवाली थाना कांड संख्या-572/17 धारा-461/379 के तहत केस दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें