Gaya News : शिविर में मची रही अफरातफरी, हाथों-हाथ नहीं मिल रहा जॉब कार्ड का नंबर
Gaya News : प्रखंड मुख्यालय में पंचायतस्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम दर्ज करवाने को लेकर आवास पर्यवेक्षक को लगाया गया है, लेकिन जॉब कार्ड बनाने या जीरो टैग फोटो करवाने को लेकर अफरातफरी की स्थिति बनी है.
वजीरगंज. प्रखंड मुख्यालय में पंचायतस्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम दर्ज करवाने को लेकर आवास पर्यवेक्षक को लगाया गया है, लेकिन जॉब कार्ड बनाने या जीरो टैग फोटो करवाने को लेकर अफरातफरी की स्थिति बनी है. शिविर में जॉब कार्ड बनाने को लेकर आम ग्रामीण आवेदन लेते हैं, लेकिन शिविर में ऑनलाइन जॉब कार्ड ऑनलाइन करवाने के लिए लोग लंबे समय तक इंतजार कर थक हारकर अपने अपने घर चले जाते हैं. जॉब कार्ड बनाने का कार्य कितना देर में हुआ या नहीं ग्रामीण को कोई जानकारी नहीं मिल पाती है. इस मामले पर पूछे जाने पर ऑपरेटर बताते हैं कि शिविर में जॉब कार्ड बनाने के बाद पीआरएस सह आवास पर्यवेक्षक को दे दिया जाता है. जो स्थल पर जीरो टैग से फोटो लेने के क्रम में नाम जोड़ने को लेकर पूरा कार्य करते हैं. स्थल पर मौजूद कई लोगों ने बताया कि कई ऐसे लोग भी हैं, जो पूर्व में आवास योजना का लाभ लेने के बाद भी फिर से आवास योजना लेने के लिए नजदीकी बिचौलिये के माध्यम से कार्य करवानेक के लिए ऑफिस के आसपास देखे जाते हैं. इस मामले पर पीओ रजनीश शेखर ने बताया कि दलालों को दूर करने को लेकर ही प्रत्येक दिन तिथि निर्धारित कर पंचायत में शिविर लगाया जा रहा है. इस योजना को ठीक ढंग से संचालित करने को लेकर आगे भी शिविर लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है