12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : डिजिटल अरेस्ट का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है, डरे नहीं पुलिस की लें सहायता

Gaya News : पुरानी गोदाम स्थित सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में चैंबर व अन्य संगठनों के सदस्यों की बैठक साइबर अपराध की डीएसपी साक्षी राय व सेंट्रल बैंक की रीजनल मैनेजर अंशु झा के साथ आयोजित हुई.

गया. पुरानी गोदाम स्थित सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में चैंबर व अन्य संगठनों के सदस्यों की बैठक साइबर अपराध की डीएसपी साक्षी राय व सेंट्रल बैंक की रीजनल मैनेजर अंशु झा के साथ आयोजित हुई. कार्यक्रम की शुरुआत चैंबर परंपरा के अनुसार राष्ट्रगान से की गयी. अतिथियों का स्वागत पूर्व अध्यक्ष मुन्ना डालमिया, देवेंद्र जैन, ऊषा डालमिया, प्रेम नारायण पटवा द्वारा पुष्पगुच्छ व मोमेंटो से किया गया. स्वागत भाषण डॉ काशलेंद्र प्रताप ने दिया. विषय प्रवेश में डॉ अनूप केडिया ने आज के आधुनिक युग में सोशल मीडिया के प्रयोग के साथ बढ़ रहे साइबर क्राइम पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार साइबर क्राइम के रोज नये तरीकों की जानकारी मिल रही है व इनसे कैसे बचा जा सकता है, इसी विषय पर कार्यक्रम आयोजित है. बैठक को संबोधित करती हुईं साक्षी राय ने बताया कि साइबर क्राइम से बचने के लिए पहली आवश्यकता है सजग रहें, डरे नहीं. लालच में न पड़ें व किसी के झांसे में न आयें. कोई भी बैंक या पुलिस पदाधिकारी बनकर, बिजली विभाग का अधिकारी या किसी प्रकार के लॉटरी, इनाम, या नौकरी का झांसा देकर आपसे डिटेल मांगे तो बिल्कुल नहीं दें. उन्होंने स्पष्ट किया कि डिजिटल अरेस्ट का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है. यदि कोई आपको इस प्रकार का कॉल करता है तो डरें नहीं, पुलिस की सहायता लें. यदि कोई भी अनजान नंबर से कॉल या वीडियो कॉल से आपको किसी संबंधी के बीमार होने, अरेस्ट होने, ड्रग केस में फंसे होने या एक्सीडेंट होने के नाम पर बात करें तो पहले अपने परिवार या संबंधी या उनके किसी मित्र से बात कर लें. इस तरह के मामले में पुलिस की सहायता भी ले सकते हैं. एटीएम का प्रयोग करते समय सावधान रहें. किसी भी अनजान व्यक्ति से सूचना या सहायता लेने में सावधान रहें. अनजान नंबर से आये एप फाइल को न खोलें उन्होंने बताया किया कि कोई भी अनजान नंबर से आये एप फाइल को न खोलें और न ही भेजे गये लिंक को टच करें. पब्लिक प्लेस के वाईफाई या चार्जिंग प्वाइंट को बहुत ही सावधानी के साथ उपयोग करें. सावधानी व सतर्कता ही बचाव के सही साधन हैं. साइबर सब इंस्पेक्टर प्रीति ने बताया कि यदि आपके साथ कोई साइबर फ्रॉड हुआ हो तो 1930 नंबर पर डायल कर इसकी सूचना दें. अंशु झा ने बताया कि किसी भी साइबर क्राइम में बैंक खाताें की सूचना जरूरी होती है. इसलिए अपने बैंक खाते की जानकारी, ओटीपी, आधार, पैन अथवा अन्य किसी तरह का पर्सनल डीटेल की सूचना कभी भी अनजान कॉल पर शेयर नहीं करें. बैठक की अध्यक्षता व संचालन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विपेंद्र कुमार अग्रवाल ने की. बैठक में कई संगठनों के सदस्यों सहित चैंबर के डॉ कौशलेंद्र प्रताप, डॉ अनूप केडिया, विपेंद्र अग्रवाल, मुन्ना डालमिया, ऊषा डालमिया, आलोक नंदन, देवेंद्र जैन, प्रेम नारायण पटवा, सुनील कुमार, प्रमोद भदानी, राजेश झुनझुनवाला, विजय भदानी, नीरज गुप्ता ,सुरेश अग्रवाल लालजी प्रसाद विनोद जसरापुरिया सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें