23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : मंगला गौरी मंदिर में दो किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की रही कतार

Gaya News : मातृशक्ति का महापर्व शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन मंगलवार को पूरे दिन शहर के अधिकतर देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना के निमित्त आस्था का मेला लगा रहा.

गया. मातृशक्ति का महापर्व शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन मंगलवार को पूरे दिन शहर के अधिकतर देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना के निमित्त आस्था का मेला लगा रहा. देवी मंदिरों में शारदीय नवरात्र के पांचवे दिन 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां की पूजा अर्चना कर अपने व परिवार के लिए सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की. मां मंगला गौरी मंदिर, मां बगला स्थान मंदिर, मां वागेश्वरी मंदिर, मां शीतला मंदिर, मां दु:खहरणी मंदिर, मां कामाख्या मंदिर सहित शहर के अलग-अलग मुहल्ले में स्थित सभी देवी मंदिरों में सुबह से लेकर देर रात तक पूजा अर्चना के निमित्त मां के भक्तों की आवाजाही होती रही. शहर के दक्षिणी क्षेत्र भस्मकुट पर्वत पर स्थित शक्तिपीठ मां मंगला गौरी मंदिर में शारदीय नवरात्र के पांचवी तिथि मंगलवार को 15 हजार से अधिक मां के भक्तों ने पूजा अर्चना कर अपने व परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की. मंदिर के पुजारी प्रमोद गिरि व आकाश गिरि ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त से ही पूजा अर्चना के निमित्त श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला यहां शुरू हो गया था जो देर रात तक जारी रहा. सुबह करीब 10 बजे एक साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से उन्हें पंक्तिबद्ध किया गया. उन्होंने बताया कि करीब दो किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही. पूजा अर्चना में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए उन्हें एक-एक कर गर्भ गृह में प्रवेश कराया जा रहा था. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक पहुंचने से बेहतर व्यवस्था के लिए पुलिस बालों का भी सहयोग लिया गया. मां बगला स्थान मंदिर, मां दु:खहरणी मंदिर, मां शीतला मंदिर, मां कामाख्या मंदिर, मां वागेश्वरी मंदिर सहित देवी मंदिरों में भी मातृशक्ति की पूजा-अर्चना के निमित्त सुबह से देर रात तक श्रद्धालु आते रहे. श्रद्धालुओं ने माला फूल, चंदन, रोली, अक्षत व अन्य पूजन सामग्रियों व प्रसाद से मां की पूजा-अर्चना किया. नवरात्र के पहले दिन से ही पूरे शहर के पूजा पंडालों व काफी घरों में माता के भजन बजाये जा रहे हैं. जैसे-जैसे नवरात्र की नवमी तिथि नजदीक आ रही है, शहर के पूजा पंडालों में माता के भजन भी बजने लगे हैं. सुबह से लेकर देर रात तक पूजा पंडालों के साथ-साथ काफी हिंदू घरों में माता के भजन बजने से पूरा शहर भक्तिमय हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें