Gaya News : शहर के चौराहाें व गोलंबरों के डिजाइन व लाइटिंग में होगा बदलाव
Gaya News : शहर के चौराहों व गोलंबरों के सौंदर्यीकरण का काम इन दिनों चल रहा है. कई जगहों पर काम को पूरा कर लिया गया है. नगर आयुक्त ने जांच के दौरान यहां बन रहे गोलंबर व चौराहों पर डिजाइन को सही नहीं पाया है.
गया. शहर के चौराहों व गोलंबरों के सौंदर्यीकरण का काम इन दिनों चल रहा है. कई जगहों पर काम को पूरा कर लिया गया है. नगर आयुक्त ने जांच के दौरान यहां बन रहे गोलंबर व चौराहों पर डिजाइन को सही नहीं पाया है. इसके साथ ही इसकी गुणवत्ता व काम की गति पर भी असंतोष जाहिर किया है. इसे और सुंदर के साथ आकर्षक बनाने के लिए नगर आयुक्त ने जगह-जगह जाकर निर्देश दिया है. सोमवार की देर रात शहर के भ्रमण के दौरान नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने गोलंबरों को और बेहतर बनाने के लिए कई तरह के निर्देश दिये हैं. इसमें जयप्रकाश झरना, जेल अधीक्षक आवास के पास एपी कॉलोनी, राय काशीनाथ मोड़, मुफ्फसिल मोड़, सिकरिया मोड़ आदि शामिल हैं. इस दौरान ठेकेदार से साफ कहा कि इसमें बदलाव करके ही जांच कराएं. बदलाव हर हाल में करना होगा. इसमें डिजाइन, लाइटिंग व टाइल्स सभी में बदलाव करना होगा. नगर आयुक्त ने कहा कि ठेकेदार को ऐसा डिजाइन यहां करना है, जिससे गोलंबर भव्य व सुंदर दिखने के कारण लोगों को अपनी ओर आकर्षित करे. नगर आयुक्त ने वहां मौजूद कनीय अभियंता व सहायक अभियंता को एस्टिमेट में बदलाव करने को कहा, ताकि यहां पर फिर से गोलंबर व चौराहों का सौंदर्यीकरण बेहतर ढंग से किया जा सके. इस मौके पर सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है