Gaya News : तीन करोड़ रुपये से होगा नगर प्रखंड के गांवों में विकास का काम

Gaya News : नगर प्रखंड के अंतर्गत आनेवाले गांवों में विकास का काम तेजी से होगा. उक्त बातें बीडीओ संतोष कुमार सिंह ने कहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 8:21 PM
an image

गया. नगर प्रखंड के अंतर्गत आनेवाले गांवों में विकास का काम तेजी से होगा. उक्त बातें बीडीओ संतोष कुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने बताया कि गांवों में विकास का काम शुरू करने के लिए एक विशेष बैठक हुई है. एक सप्ताह के अंदर अलग-अलग फंड में करीब दो करोड़ रुपये आयेंगे. वहीं कुछ फंड में पैसे हैं. बीडीओ ने बताया कि पंचायत समिति सरकार भवन में 1.25 करोड़ रुपये, 15 वीं योजना में 1.25 करोड़ रुपये है. वहीं षष्टम वित्त योजना में चार से पांच लाख रुपये बचे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग मद में करीब दो करोड़ रुपये आयेंगे. बीडीओ ने बताया कि गांवों में विकास का काम कुछ पंचायतों में चल रहा है. समय सीमा के अंदर पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजनाओं को भी पूरा करने का निर्देश लोगों को दिया गया है. पहले किस्त लेकर कामकाज शुरू कर दिया है, उसे दूसरी किस्त भी दिये जायेंगे. गांवों में 10 फेज में कामकाज किया जायेगा. सूची के हिसाब से एक-एक गांवों में विकास का काम किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version