Gaya News : आमस टोल प्लाजा पर मैनेजर को जान मारने की धमकी
Gaya News : आमस के सावकलां में स्थित टोल प्लाजा के समीप गुमटी पर माओवादियों द्वारा पर्चा चिपका कर टोल मैनेजर को जान मारने की धमकी दी गयी है.
आमस. आमस के सावकलां में स्थित टोल प्लाजा के समीप गुमटी पर माओवादियों द्वारा पर्चा चिपका कर टोल मैनेजर को जान मारने की धमकी दी गयी है. शनिवार दोपहर में पर्चे की चर्चा होने के बाद सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि पर्चे में यह लिखा गया है कि टोल पर कभी भी फौजी कार्रवाई करके मैनेजर दीपक व विनोद की हत्या की जा सकती है. टोल पर काम करनेवाले सभी कर्मचारियों को कहा गया है कि जब तक कंपनी बात नहीं करती है. तब तक कोई काम नहीं करे, वरना छह इंच छोटा कर दिया जायेगा. पर्चे में टोल मैनेजर को सुधरने और आमस थाने की पुलिस को पैसा देना बंद करने और पुलिस दलाली बंद करने को कहा गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर टोल मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि गुमटी पर पर्चा सटे होने कि किसी व्यक्ति द्वारा उन्हें सूचना मिली थी, पर उन्होंने पर्चा देखा नहीं है. आमस थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.इधर, बताया जाता है कि पर्चा साटे जाने के बाद टोल पर काम करने वाले कर्मचारियों में दहशत है.
15 वर्ष पूर्व माओवादियों ने हमला कर 21 बंदूकें लूट कर एक कर्मी की हत्या कर दी थी
आमस थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर स्थित टोल प्लाजा पर वर्ष 2009 में अचानक माओवादियों ने हमला कर दिया था. ताबड़तोड़ गोलीबारी होने से पूरा इलाका थर्रा गया था और विस्फोट से एक बिल्डिंग को उड़ा दिया गया था. एक टोलकर्मी के अनुसार तब माओवादियों ने 21 गन लूट लिये थे और एक टोलकर्मी सत्येंद्र सिंह की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी. मालूम हो कि आमस थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों द्वारा पूर्व में बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दिया गया है. इसमें आमस थाना पर हमला और जीटी रोड पर दर्जनों वाहनों को फूंक डालना शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है