Gaya News : सीएसपी से लूटपाट के मामले में तीन गिरफ्तार, दो कट्टे जब्त
Gaya News : चंदौती थाना क्षेत्र के प्रेतशिला-अगरैली रोड पर कोरमा हनुमान मंदिर के पास स्थित एक सीएसपी पर हमला कर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इसमें पुलिस टीम को सफलता मिली है.
गया. चंदौती थाना क्षेत्र के प्रेतशिला-अगरैली रोड पर कोरमा हनुमान मंदिर के पास स्थित एक सीएसपी पर हमला कर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इसमें पुलिस टीम को सफलता मिली है. बुधवार को पुलिस आफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि लूटपाट के दौरान अपराधियों ने संचालन को घायल कर दिया था. घटनाकी सूचना मिलते ही वहां पहुंचे चंदौती थानाध्यक्ष अजय कुमार व चंदौती थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था और दूसरी टीम अपराधियों के भागने के रास्ते में पीछा किया. इसी दौरान चिरैयांटांड़ पहाड़ी के नजदीक स्थानीय लोगों की मदद से तीन अपराधियों को पकड़ लिया गया. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव के रहनेवाले अमित कुमार, जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव के रहनेवाले अभिषेक कुमार और परैया थाना क्षेत्र के उपरहुली गांव के रहनेवाले ईश्वरी दास के रूप में की गयी है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में अमित कुमार के पास से एक लोडेड कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक की-पैड मोबाइल बरामद किया गया. वहीं, गिरफ्तार ईश्वरी दास केपास से 5,500 रुपये, एक काले रंग का बैग व मोबाइल फोन बरामद किया. वहीं, गिरफ्तार अभिषेक कुमार के पास से एक लोडेड कट्टा जिसे बरामद किया गया. एसएसपी ने बताया कि पीड़ित सीएसपी संचालक के बयान पर चंदौती थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, इस लूटपाट में फरार एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पकड़ाये आरोपितों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है