12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : भोलू खां की हत्या में तीन सुपारी किलर गिरफ्तार

Gaya News : 23 अक्तूबर की देर रात कार से पटना से शेरघाटी लौटने के दौरान चंदौती थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव के पास स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने आमस के हेमजापुर गांव के रहनेवाले मोहम्मद जफर खान उर्फ भोलू खां पर जानलेवा हमला किया था.

गया. 23 अक्तूबर की देर रात कार से पटना से शेरघाटी लौटने के दौरान चंदौती थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव के पास स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने आमस के हेमजापुर गांव के रहनेवाले मोहम्मद जफर खान उर्फ भोलू खां पर जानलेवा हमला किया था. वह आरोपित फोटू खान को जेल से निकलने के बाद पटना पहुंचा कर देर रात शेरघाटी लौट रहा था. इस हमले में घायल मोहम्मद जफर के बयान पर चंदौती थाने में आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इलाज के दौरान 16 नवंबर की देर रात पटना में जफर खान की मौत हो गयी. उसकी मौत की सूचना मिलते ही गया पुलिस एक्शन में आयी और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की. इस बाबत मंगलवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जफर खान की हत्या की सुपारी लेनेवाले तीन कुख्यातों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के नवरतनपुर गांव के रहनेवाले सुधीर यादव, प्रतापपुर के गजवा गांव के रहनेवाले मोहम्मद तालिब खान व गया जिले के इमामगंज के मल्हारी गांव के रहनेवाले मोहम्मद मनौवर खान शामिल हैं. इनके पास से दो कट्टा, एक पिस्टल, 11 कारतूस, एक चारपहिया वाहन व चार मोबाइल फोन जब्त किये गये है. साथ ही गिरफ्तार तीनों की निशानदेही पर इस कांड के एक अन्य प्राथमिकी आरोपित के घर में छापेमारी कर दो नंबर प्लेट बरामद किया गया. यह वही नंबर प्लेट है, जिस वाहन से मोहम्मद जफर पर गोलियों की बरसात की गयी थी.

जहां मारी थीं गोलियां, उसी स्थान से हुई गिरफ्तारी

एसएसपी ने बताया कि विशेष टीम को जानकारी मिली कि उक्त कांड में शामिल अपराधी एक कार से डोभी से पटना जा रहे हैं. इसी दौरान विशेष टीम ने चंदौती थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव के पास से वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया. तब उसमें से उतर कर दो लोग भागने लगे और ड्राइवर गाड़ी मोड़ कर भागने लगा तो पुलिस टीम ने उसे घेर कर पकड़ लिया. संयोग से इंग्लिश गांव के पास ही अपराधियों ने मोहम्मद जफर खान पर जानलेवा हमला किया था. एसएसपी ने बताया कि कार से दो देसी कट्टा, एक पिस्टल व 11 कारतूस की बरामदगी के मामले में दारोगा के बयान पर चंदौती थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 439/24 दर्ज किया गया है. साथ ही मोहम्मद जफर खान के द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी चंदौती थाना 410/24 के नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस कांड में डोभी थाने के करमौनी गांव के रहनेवाले अनवर खान, मुफस्सिल थाने के अबगिला मुहल्ले के रहनेवाले शारिम अली, शेरघाटी के सुमाली मुहल्ले के रहनेवाले आरिफ खान, प्रतापपुर थाने के पथलगलवा गांव के रहनेवाले लालू खान, अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव के रहनेवाले मोहम्मद खालिद, आमस थाने के सिहुली गांव के रहनेवाले इमरोज खान व सिहुली गांव के रहनेवाले मोहम्मद उगविक को नामजद आरोपित बनाया गया है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सुधीर यादव, तालिब खान व मोहम्मद मनौवर पर बोधगया-चेरकी, प्रतापपुर व इमामगंज थाने में हत्या, लूट सहित अन्य संगीन घटनाओं से संबंधित कई मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें