Gaya News : उपथू बाजार के पास ऑटो व बाइक की टक्कर में तीन घायल

Gaya News : अतरी के उपथू बाजार के निकट ऑटो व मोटरसाइकिल मं आमने-सामने से टक्कर हो गयी. इसमें तीन लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 11:03 PM

अतरी . अतरी के उपथू बाजार के निकट ऑटो व मोटरसाइकिल मं आमने-सामने से टक्कर हो गयी. इसमें तीन लोग घायल हो गये. इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण चिकित्सक सिकंदर कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि ऑटो अनियंत्रित गति में था, जिसने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में शामिल बाइक सवार युवक पथरी गांव निवासी विशाल कुमार व बिथोशरीफ के अमरनाथ मांझी हैं. अमरनाथ मांझी अपने ससुराल पथरी आए हुए थे व अपने साले विशाल कुमार के साथ इंडियन बैंक, गया जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. वहीं ऑटो चालक विष्णुपद थाना क्षेत्र के राजेंद्र स्वर्णकारभी इस हादसे में घायल हुए हैं. वह रिजर्व लेकर अतरी की ओर जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही अतरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. अतरी पुलिस ने ऑटो और मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया है. अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version