Gaya News : पांच घंटे के अंदर लूटपाट करनेवाले तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
Gaya News : बोदी बिगहा थाना क्षेत्र के कविसा गांव में एक ग्रामीण के घर हथियार के बल पर लूटकांड का पांच घंटे के अंदर पुलिस ने उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.
इमामगंज. इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत बोदी बिगहा थाना क्षेत्र के कविसा गांव में एक ग्रामीण के घर हथियार के बल पर लूटकांड का पांच घंटे के अंदर पुलिस ने उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस बाबत इमामगंज डीएसपी कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित किया गया. इसमें डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि रविवार को बोदी बिगहा थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी को सूचना मिली कि कविसा गांव के रहनेवाले बसंत कुमार गुप्ता के यहां तीन बदमाशों के द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट की गयी है. सूचना की जानकारी थानाध्यक्ष के द्वारा वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गयी. सूचना के बाद थानाध्यक्ष घटनास्थल का दस मिनट के अंदर निरीक्षण करते हुए अज्ञात बदमाशों के बारे में छानबीन शुरू की. इधर, घटना की सूचना के बाद एसएसपी आशीष भारती के द्वारा लूटकांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया. इसमें इमामगंज डीएसपी एवं बोदी बिगहा थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी सहित अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया. उसके बाद ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए बदमाशों के भागने की दिशा में रात में ही लगातार सघन छापेमारी की गयी. इसी क्रम में एक बाइक पर सवार तीन युवकों को भागते हुए रबदा गांव के पास संदिग्ध स्थिति में देखा गया. तीनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें छकरबंधा गांव के रहने वाले महेश्वर पासवान के पुत्र नीतीश कुमार, महुलनिया गांव के रहने वाले फगुनी यादव के पुत्र नीतीश कुमार व महुलाव गांव के रहने वाले छोटू पासवान के पुत्र रुस्तम कुमार शामिल थे. पूछताछ करने पर तीनों लोगों के द्वारा लूट की घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी. बाइक, रुपये, हथियार बदमाशों की निशानदेही पर बरामद किये गये. एसएसपी के द्वारा तैयार की गयी छापेमारी टीम के द्वारा तत्परता दिखाते हुए पांच घंटे के अंदर लूटकांड में संलिप्त तीनों अपराधियों का सत्यापन करते हुए गिरफ्तारी की गयी. साथ ही घटना में उपयोग की गयी बाइक, हथियार व तीन जिंदा कारतूस तथा लूटे गयी 5200 रुपये बरामद किये गये. लूट कांड के उद्भेदन में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार, बोदी बिगहा थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी सहित अन्य अधिकारी एवं सुरक्षा बल ने अपनी भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है