गया. दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्हारशाह रेलखंड स्थित वरंगल-होशियारपुर-काजीपेट-हसनपर्ती रोड स्टेशनों के मध्य चौथी लाइन की कमीशनिंग के लिए प्री नन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने जा रही है. इस दौरान गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं गया रेलवे स्टेशन से खुलनेवाली ट्रेनों को दूसरे मार्गों से चलाया जायेगा. इस संबंध में पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेल पटरियों को लगातार विकास का काम किया जा रहा है. इस कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से की जायेगी. सीपीआरओ ने बताया कि 23,25,30 व दो अक्तूबर को गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं 25 सितंबर व दो अक्तूबर को गाड़ी संख्या 07255 हैदाराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. इसके अलावा 27 सितंबर व चार अक्तूबर को गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल रद्द रहेगी. सीपीआरओ ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से खुलने वाली 22 सितबंर को गाड़ी संख्या 12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन दूसरे मार्ग से चलते हुए गोंदिया-रायपुर-टिटिलागढ़-रायगड़ा-दुव्वाडा-विजयवाड़ा के रास्ते चलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है