Gaya News : जम्मूवती-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन से तीन युवक गिरफ्तार

Gaya News : आरपीएफ की टीम ने गुरुवार को जम्मूवती-कोलकाता एक्सप्रेस में छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:59 PM
an image

गया. आरपीएफ की टीम ने गुरुवार को जम्मूवती-कोलकाता एक्सप्रेस में छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के निवासी विकास चौधरी, रफीगंज थाना क्षेत्र के हसन चौधरी व उत्तर प्रदेश के सिगरा थाना क्षेत्र के रवि चौधरी के रूप में की गयी है. इस संबंध में आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया. बताया जाता है कि यात्रियों सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व रेल गाड़ियों से विष्फोटक, ज्वलनशील प्रतिबंधित व नशीले सामानों का परिवहन रोकने करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. उप निरीक्षक इंदल कुमार मंडल साथ सहायक उप निरीक्षक नितेश कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी प्रमोद कुमार व प्रधान आरक्षी ज्ञान प्रकाश शामिल थे. तीनों युवकों के पास से 16.875 लीटर विदेशी शराब पायी गयी. गिरफ्तार युवक के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार युवक ने बताया कि बाहर से शराब लाकर आसपास के गांवों में बेचने का काम करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version