Gaya News : आज से गया जंक्शन पर बदलेगा टाइम-टेबुल, 18 ट्रेनें रहेंगी रद्द

Gaya News : गया रेलवे स्टेशन स्थित सात नंबर प्लेटफॉर्म पर विकास का काम जारी है, इसी बीच प्लेटफॉर्म छह और सात पर कंस्ट्रक्शन के कारण 24 नवंबर से सात जनवरी 2025 तक मेगा ब्लॉक लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:07 PM

गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित सात नंबर प्लेटफॉर्म पर विकास का काम जारी है, इसी बीच प्लेटफॉर्म छह और सात पर कंस्ट्रक्शन के कारण 24 नवंबर से सात जनवरी 2025 तक मेगा ब्लॉक लिया गया है. इसके तहत गया से खुलने व गुजरनेवाली 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इस दौरान कई के मार्ग भी बदले जायेंगे. इस अवधि में गया-पटना के बीच चलनेवाली आठ ट्रेनों का परिचालन चाकंद रेलवे स्टेशन तक ही किया जायेगी. इसमें शामिल गाड़ी संख्या 03275/03276, 03337,03338, 03365,03340, 03373 व 03374 पटना-गया-पटना मेमू व पैसेंजर ट्रेनें हैं. वहीं अलग-अलग तिथियों में कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. 45 दिनों का मेगा ब्लॉक होने से गया व चाकंद में ट्रैफिक दबाव काफी बढ़ जायेगा. ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए गया रेलवे स्टेशन पर हेल्प काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया है. वहीं चाकंद रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने पर विमर्श किया गया है. इस संबंध में पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन नये स्वरूप में नजर आयेगा. इसके लिए विकास काम शुरू है. इसके लिए हर सिस्टम को अपडेट कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version