22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : ट्रेनों का परिचालन बंद, सुबह जानेवाले यात्री हुए परेशान

Gaya News :

गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर कन्स्ट्रक्शन का काम रविवार को शुरू हो गया है. 45 दिनों का ब्लॉक लेकर कामकाज किया जा रहा है. इस दौरान गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. गया रेलवे स्टेशन पर कंस्ट्रक्शन का काम 24 नवंबर से सात जनवरी 2025 तक चलेगा. कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होने के कारण गया-पटना और पटना-गया पैसेंजर चाकंद रेलवे स्टेशन तक चलायी जायेगी. बताया जाता है कि 24 नवंबर से सात जनवरी तक आठ ट्रेनों का परिचालन चाकंद रेलवे स्टेशन तक किया जायेगा. इसमें शामिल गाड़ी संख्या 03275/03276, 03337,03338, 03365,03340, 03373 व 03374 पटना-गया-पटना मेमू व पैसेंजर ट्रेनें हैं. वहीं अलग-अलग तिथियों में कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. इधर इस बार में जानकारी के लिए गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन काउंटर खोला गया है. रविवार की सुबह पटना, डेहरी, किऊल, जमालपुर जानेवाले यात्री काफी परेशान रहे. कभी पूछताछ कार्यालय तो कभी टिकटघर के पास ट्रेनों के बारे में जानकारियां प्राप्त कर रहे थे. रविवार की सुबह गया से पटना के लिए 11 बजकर 15 मिनट पर एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया गया. इस दौरान रेलयात्रियों को काफी सुविधा मिली. यात्रियों का कहना है कि सुबह और शाम गया से पटना जाने के लिए ट्रेनों का परिचालन रहने से काफी सुविधा मिल रही है.

इन ट्रेनों का परिचालन किया गया रद्द

गाड़ी संख्या 03336 गया-पटना मेमू

गाड़ी संख्या 03353 पटना-गया मेमू

गाड़ी संख्या 03381 गया-डेहरी ऑन सोन मेमू

गाड़ी संख्या 03382 डेहरी ऑन सोन-गया मेमू

गाड़ी संख्या 03385 झाझा-गया पैसेंजर स्पेशलगाड़ी संख्या 03386 गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल

गाड़ी संख्या 03390 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल

गाड़ी संख्या 03393 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल

गाड़ी संख्या 03394 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशलगाड़ी संख्या 03613 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल

गाड़ी संख्या 03614 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें