गया. उत्तर रेलवे जोन के फिरोजपुर मंडल के चिहेड़ू स्टेशन पर चलनेवाले नन इंटरलॉकिंग के कारण गया रेलवे स्टेशन गुजरनेवाली दो ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग तिथियों पर दूसरे रूट से होगा. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि चिहेड़ू रेलवे स्टेशन के पास नन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने वाला है. यह काम 18 से 27 नवंबर तक होगा. नन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने के कारण गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 18, 20 और 25 नवंबर को टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18103 टाटा- अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का अंबाला कैंट स्टेशन पर आंशिक समापन किया जायेगा. 20, 22 और 27 नवंबर को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर- टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का अंबाला कैंट स्टेशन से आंशिक प्रारंभ किया जायेगा. वहीं 20 और 27 नवंबर को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22318 जम्मूतवी- सियालदह हमसफर एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया जायेगा. यह गाड़ी उपरोक्त तिथि में जम्मूतवी- जलंधर शहर- लोहिया खास- लुधियाना होते हुए जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है