गया. पंचायत, प्रखंड व जिला के स्तर पर ऑडिट करने में कई तरह के विभागीय व्यवधान को दूर करने के लिए समय-समय पर ट्रेनिंग देने की जरूरत है. काम का ऑडिट करते वक्त कई स्तर पर विभिन्न तरह की दिक्कतें सामने आती हैं. ट्रेनिंग से हर तरह की समस्या का समाधान निकल जायेगा. उक्त बातें लेखपरीक्षा जागरूकता सप्ताह सह वर्कशॉप को संबोधित करते हुए शेरघाटी एसडीओ सारा अशरफ ने गुरुवार को जिला परिषद सभागार में कही. जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन शेरघाटी एसडीओ, उपनगर आयुक्त, जिला परिषद उपाध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि, नगर प्रखंड उपप्रमुख ने संयुक्त रूप से किया. एसडीओ ने कहा कि ऑडिट करनेवाले हर वक्त चेंज होते हैं. इसलिए कई तरह की दिक्कतें उनके सामने आती हैं. विभाग को इनके लिए प्रशिक्षण समय-समय पर देने की व्यवस्था होनी चाहिए. इस मौके पर ब्लॉक के कई ऑडिटर ने अपने काम में आने वाले व्यवधान के समाधान की जानकारी मांगी. इस पर अधिकारी ने उन्हें लिखित रूप से विभाग को भेजने को कहा गया. डोभी ब्लॉक के ऑडिटर ने कहा कि वर्षों से ऑडिट रिपोर्ट पोर्टल पर डालने के बाद उसे फाइनल ही नहीं किया जा रहा. इसके जवाब में अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में संबंधित विभाग को पत्र लिखा जायेगा. जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि ऑडिट के दौरान होने वाली कठिनाई को दूर करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए. इस मौके पर उपमहालेखकार पीयूष कुमार, वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी आशीष कुमार व रवि कुमार, सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी तरुण कुमार सिन्हा, उपनगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद, नगर प्रखंड उपप्रमुख सतीश पटेल, नगर निगम के लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार, सफाई के नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, नगर निगम के सहायक व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है