Gaya News : चोरी के मोबाइल फोन के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

Gaya News : आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने गया रेलवे स्टेशन स्थित पिलग्रिम प्लेटफॉर्म के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:22 PM

गया. आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने गया रेलवे स्टेशन स्थित पिलग्रिम प्लेटफॉर्म के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान सिविल लाइंस थाने क्षेत्र के करीमगंज मुहल्ले के रहनेवाले मोहम्मद रिजवान व चंदौती थाना क्षेत्र के फैज कॉलोनी-कटारी मुहल्ले रहनेवाले मोहम्मद कलीम के रूप में की गयी है. दोनों युवक दोस्त हैं. गिरफ्तार युवक के पास से दो ब्लेड के टुकड़े व दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों को सुरक्षित पास कराने को लेकर अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान दो युवक को आपस में बातचीत करते हुए तेजी से भगाते हुए देखे गये. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद बरामद किये गये मोबाइल फोन के बारे में पूछताछ की गयी. दोनों युवकों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि दोनों फोन चोरी के हैं. दोनों युवक के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version