Gaya News : हथियार के साथ दो आरोपित गिरफ्तार, भेजे गये जेल

Gaya News : डुमरिया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव से हथियार व कारतूस के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 7:59 PM

डुमरिया.

डुमरिया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव से हथियार व कारतूस के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान पनकारा पंचायत अंर्तगत बसडीहा निवासी लालू कुमार व इमामगंज थाना क्षेत्र के चंदन कुमार के रूप में की गयी है. चंदन कुमार भी लालू के घर पर रुका हुआ था. पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा, एक कारतूस व एक चाकू बरामद किया गया है. डुमरिया पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में हाल में जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर बनाये रखने का निर्देश है. इसी आलोक में गुप्त सूचना मिली की बसडीहा गांव में जेल से छूट कर आये लालू अपने एक साथी चंदन कुमार हथियार के साथ रुका हुआ है. सूचना के आधार पर घर में पुलिस ने रेड किया जिसमें एक कट्टा , कारतूस व एक चाकू के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस निरीक्षक श्री सिंह ने आगे बताया कि उक्त दोनों अपराधी पूर्व में भी छिनतई की घटना में जेल जा चुके हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में बुधवार को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version