Gaya News : 10 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

Gaya News : डुमरिया प्रखंड अंतर्गत मैगरा थाने की पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर नौ लीटर 595 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 8:31 PM

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड अंतर्गत मैगरा थाने की पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर नौ लीटर 595 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में मैगरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ग्राम चोन्हा निवासी दीपक कुमार पिता भरत भुइंया को एक बोतल 350 एमएल के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं चोन्हा बरवाडीह गांव निवासी सुनील यादव को नौ लीटर 250 एमएल के अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों के यहां शराब की बिक्री की जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर इन दो धंधेबाजों के घर छापेमारी की गयी, जहां से शराब जब्त की गयी है. पुलिस दोनों धंधेबाज को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version