Gaya News : चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, भेजे गये जेल
Gaya News : शेरघाटी थाने की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें गुरुआ के झरहा निवासी रमेश कुमार व गया शहर के बभनी घाट निवासी रवि कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं.
शेरघाटी. शेरघाटी थाने की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें गुरुआ के झरहा निवासी रमेश कुमार व गया शहर के बभनी घाट निवासी रवि कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शनिवार को शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर कठार मोड़ के समीप वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गुरुआ के झरहा गांव के रहनेवाले रमेश कुमार को हिरासत में लिया गया. जांच के दौरान उन्होंने बाइक का एक भी कागजात नहीं दिखाया. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की, तो उसने बताया कि उक्त बाइक को गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनी घाट के रहनेवाले रवि कुमार श्रीवास्तव से खरीदी है. जिसके बाद पुलिस ने गया से रवि कुमार श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों से पूछताछ की गयी और चोरी की बाइक रखने व खरीद-बिक्री करने के मामले को लेकर दारोगा के बयान पर केस दर्ज किया गया और मजिस्ट्रेट के सामने दोनों को पेश कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है