Gaya News : धनगाई से दो अपराधी हुए गिरफ्तार, भेजे गये जेल
Gaya News : धनगाई थाने की पुलिस ने बाइक चोरी व आर्म्स एक्ट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी आनंद राम ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र में एक चोरी की घटना हुई थी.
बाराचट्टी. धनगाई थाने की पुलिस ने बाइक चोरी व आर्म्स एक्ट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी आनंद राम ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र में एक चोरी की घटना हुई थी. उस घटना में धनगाई थाना क्षेत्र के शिवगंज गांव के रहनेवाले जमेश कुमार रजक उर्फ नुनु डॉन शामिल था. नुनु डॉन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.नुनु डॉन को धनगाई थाना क्षेत्र में दो बाइकों की चोरी व बाराचट्टी थाना क्षेत्र में भी बाइक चोरी के मामले में जेल भेजा जा चुका है. इसके बाद भी वह चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. इधर पतलुका गांव से पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में अनिल कुमार यादव को गिरफ्तार किया. पकड़े गये अनिल से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
मोहनपुर से 12 वारंटी हुए गिरफ्तार
मोहनपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कई इलाकों से 12 वारंटियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि चोरनिमा गांव से यदुनंदन महतो, रामदेव महतो, बिगन महतो, देवलाल महतो, दुर्जन महतो, राजेश महतो, अर्जुन महतो, रामपुर गांव से बाबूलाल मिस्त्री निदानी गांव से पानो देवी, तेतरी देवी, सुढिया गोरौल गांव से राजदेव मांझी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये सभी लोगों से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है