13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : आर्म्स सप्लाइ के मामले में गया के दो कोलकाता में अरेस्ट

Gaya News : फतेहपुर प्रखंड की सलैयाकलां पंचायत की मुखिया गिरजा देवी के देवर सह प्रतिनिधि रहीस यादव व नौडीहा झुरांग से मुखिया प्रत्याशी रहे मेराज मलिक को कोलकाता एसटीएफ ने बेनियापुकुर इलाके में एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया है

कोलकाता/फतेहपुर. फतेहपुर प्रखंड की सलैयाकलां पंचायत की मुखिया गिरजा देवी के देवर सह प्रतिनिधि रहीस यादव व नौडीहा झुरांग से मुखिया प्रत्याशी रहे मेराज मलिक को कोलकाता एसटीएफ ने बेनियापुकुर इलाके में एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया है. दोनों को पुलिस ने आर्म्स सप्लाइ के मामले में पकड़ा है. दोनों से पूछताछ के बाद इन दोनों को कोलकाता के बेनियापुकुर में गेस्ट हाउस में लाकर ठहराने वाले युवक मोहम्मद इलियास को शुक्रवार सुबह इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. इन दोनों की गिरफ्तारी के दौरान इलियास फरार हो गया था. इनके पास से दो ऑटोमैटिक अत्याधुनिक फायर आर्म्स के साथ लोडेड मैगजीन और 18 राउंड कारतूस जब्त किये गये है. दोनों हथियार के साथ गया से कोलकाता क्यों आये थे, हथियारों को किसे सप्लाइ करनेवाले थे. इस गेस्ट हाउस में क्या कर रहे थे. उनकी क्या प्लानिंग थी. एसटीएफ की टीम इन सवालों का जवाब जानने की कोशिश कर रही है. गौरतलब है कि हाल ही में कोलकाता के कसबा इलाके में तृणमूल पार्षद सुशांत घोष पर कुख्यात बदमाशों ने फायरिंग कर उनकी जान लेने की कोशिश की थी. हालांकि ट्रिगर लॉक होने के कारण गोली नहीं चली थी, जिसके कारण पार्षद की जान बच गयी थी. उस घटना में भी अब तक कुल छह आरोपित गिरफ्तार किये गये हैं, इनमें से चार को बिहार के विभिन्न इलाकों से पकड़ा गया था. इसके कारण गुरुवार रात को बेनियापुकुर से इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद यह आशंका जतायी जा रही है कि क्या ये दोनों भी किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए कोलकाता आये थे? गिरफ्तार आरोपितों से उनके कोलकाता आने से जुड़े मकसद के बारे में पता लगाया जा रहा है.

शादी में शामिल होने की बात कह निकले थे

रहीस यादव व मेराज मलिक एकसाथ कोलकाता में एक शादी समारोह में शामिल होने की बात कह घर से निकले थे. फतेहपुर प्रखंड में दोनों के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. मेराज मलिक पर पटना में चोरी के मामले में केस दर्ज था और इस मामले में 2006 में ही जेल की हवा खा चुका है. दोनों अपने अपने क्षेत्र में व्यवसायी के रूप में जाने जाते हैं.

रहीस यादव के भाई की 2019 में हुई थी हत्या, दो हथियारों के लाइसेंस हुए थे जारी

मुखिया गिरजा देवी के पति सह रहीस यादव के भाई सत्येंद्र उर्फ छोटू यादव की हत्या 2019 में गोली मार कर अपराधियों ने की थी. छोटू यादव की हत्या के बाद परिजनों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने एक पिस्टल व एक राइफल का लाइसेंस निर्गत किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें