Gaya News : दो घरों में लगी आग, सामान जलकर राख

Gaya News : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुसी गांव स्थित रामगढ़ टोले में सोमवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से अगलगी की घटना हुई. घटना में आग ने दो घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 7:57 PM
an image

टिकारी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुसी गांव स्थित रामगढ़ टोले में सोमवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से अगलगी की घटना हुई. घटना में आग ने दो घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपट देखते-देखते इतनी तेज हो गयी कि जबतक लोग काबू पाते घर में रखा सामान जलकर राख हो गया. इस बात की जानकारी देते हुए पंचायत समिति सदस्य अमन कुमार ने बताया कि एक घर में देर रात शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने कच्चे मकान को अपने आगोश में ले लिया. बगल में रहनेवाले पड़ोसी का भी घर पूरी तरह से जल गया. इस घटना में लगभग एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घर में सो रहे लोगो ने भागकर अपनी जान बचायी. वहीं मवेशियों को भी घर से किसी तरह बाहर निकाला गया. आसपास के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पीड़ित गृहस्वामी हरदेव मांझी, संजय मांझी व पंचायत समिति सदस्य अमन कुमार ने प्रशासन से तत्काल राहत पहुंचाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version