15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : मानपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

Gaya News : मानपुर प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग दो सड़क हादसाें में दो की मौत घटनास्थल पर हो गयी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने गया-नवादा एनएच मुख्य मार्ग को घंटों जाम भी रखा.

मानपुर. मानपुर प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग दो सड़क हादसाें में दो की मौत घटनास्थल पर हो गयी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने गया-नवादा एनएच मुख्य मार्ग को घंटों जाम भी रखा. इससे यातायात प्रभावित हुई. जाम से फोरलेन पर काफी संख्या में वाहन फंसे रहे. पहली घटना मानपुर-खिजरसराय मुख्य मार्ग पर बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डेल्हा महादलित टोला इंद्रानगर के समीप शनिवार की रात हुई. मानपुर से पिकअप पर दुर्गा प्रतिमा लेकर जाने के दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर रोड किनारे गहरे गड्ढे में पलट गया. इस हादसे में खिजरसराय पुरानी बाजार के रहनेवाले 24 वर्षीय युवक नीरज कुमार की मौत हो गयी. कुछ लोग आंशिक रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. इधर, घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय थानाध्यक्ष पवन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. घटना से खिजरसराय बजार में कोहराम मच गया. खिजरसराय बाजार के आधा दर्जन से अधिक युवक मानपुर कुम्हारटोली से दुर्गापूजा को लेकर प्रतिमा लेकर पिकअप वैन पर जा रहे थे, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया. इधर दूसरी तरफ एनएच 82 फोरलेन पर कईयां के समीप हुगली पुल के समीप अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने साइकिल सवार को रौंद दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कईयां गांव के रहनेवाले 60 वर्षीय कौलेश्वर सिंह के रूप में की गयी है. वह साइकिल पर सवार होकर अपने पोल्ट्री फार्म हाउस से घर को जा रहे थे. तभी हादसा हो गया. इस घटना के बाद वाहन चालक भागने में कामयाब हो गया. इधर, घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया. घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, मुखिया विजय ठाकुर व कांग्रेस नेता रंजीत सिंह ने समझा बुझाकर जाम हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इधर सीओ सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक परिवार को सड़क हादसा एवं पारिवारिक लाभ का भुगतान जल्द किया जायेगा. इधर मृतक के पुत्र मनीष कुमार ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें