Gaya News : हत्या के मामले में 10 वर्षों से फरार दो नक्सली डुमरिया से गिरफ्तार
Gaya News : डुमरिया पुलिस, एसटीएफ व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 10 वर्षों से फरार नक्सली सुमेश उर्फ सुनेश यादव गिरफ्तार किया गया है.
शेरघाटी/डुमरिया. डुमरिया पुलिस, एसटीएफ व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 10 वर्षों से फरार नक्सली सुमेश उर्फ सुनेश यादव गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ डुमरिया थाना कांड संख्या 56/13 दर्ज है. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा नक्सलियों एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में डुमरिया थाने को सूचना मिली कि फरार चल रहा कुख्यात नक्सली सुमेश उर्फ सुनेश यादव डुमरिया के महुलनिया में आया हुआ है. सूचना के बाद सीआरपीएफ, एसटीएफ एवं स्थानीय थाने की पुलिस छापेमारी करने पहुंची, तो पुलिस को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भगाने का प्रयास किया. दौड़ा कर पकड़ लिया गया. जब उससे पूछताछ की गयी, तो उसने अपना नाम सुमेश उर्फ सुनेश यादव घर महुलनिया थाना छकरबंधा बताया. सुमेश यादव की निशानदेही पर पुलिस ने सलैया गांव में छापेमारी कर सद्दाम मियां उर्फ सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया. उक्त लोगों के विरुद्ध छह दिसंबर 2014 को डुमरिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें एक व्यक्ति का अपहरण कर गोली मारकर हत्या करने और शव को जंगल में फेंक देने की बात कही गयी थी. इसका कांड संख्या 111/14 दर्ज है. उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट में मुकदमा दर्ज है. पूछताछ के दौरान दोनों नक्सलियों ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है