12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : उपचुनाव को लेकर सुरक्षा अभियान के दौरान पांच-पांच किलो के दो प्रेशर आइइडी जब्त

Gaya News : औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाने की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गये अभियान के तहत पचरुखिया पहाड़ व गोबरदह गांव से पांच-पांच किलो के दो प्रेशर आइइडी जब्त किये गये हैं.

डुमरिया (गया). इमामगंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन व औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाने की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गये अभियान के तहत पचरुखिया पहाड़ व गोबरदह गांव से पांच-पांच किलो के दो प्रेशर आइइडी जब्त किये गये हैं. गौरतलब है कि उपचुनाव को लेकर नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी औरंगाबाद के निर्देश पर सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट समादेष्टा, अजीथ बी नायर के नेतृत्व में मदनपुर थाने के पुलिस सहायक अवर निरीक्षक रामचंद्र पासवान के साथ चलाये जा रहे संयुक्त अभियान के तहत मंगलवार को पचरुखिया क्षेत्र के दो विभिन्न स्थानों से दोनों प्रेशर आइइडी को जब्त किया गया. दोनों आइइडी को यथावत स्थान पर ही सुरक्षात्मक तरीके से नष्ट कर दिया गया. नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है.

बरामद सामान :

कोडेक्स तार 20 मीटर, काला डंगरी एक नंबर, मार्कर पेन 10, लाल कपड़ा आठ मीटर, बेल्ट, रोल सीआरपीएफ, गोंद एक बोतल, ग्रेस बॉक्स, साबुन, डायक्लोफेनाक इंजेक्शन, डेकसोना इंजेक्शन, बैग, लेडीज कपड़े, तेल, गैस का इंजेक्शन व नॉट बॉक्स सहित अन्य सामान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें