गया. दीपावली व छठ महापर्व में यात्रियों की सुविधा के लिए गया सहित अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से 142 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. वहीं, गया रेलवे स्टेशन को दो ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04608 जम्मूतवी-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से 30 अक्तूबर व चार नवंबर को 20.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 13.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04607 हावड़ा-जम्मूतवी पूजा स्पेशल ट्रेन एक नवंबर व छह नवंबर को हावड़ा से 23.45 खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 15.20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन धनबाद-कोडरमा-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-लखनऊ के रास्ते किया जायेगा. वहीं गाड़ी संख्या 09115 बड़ोदरा-गया स्पेशल 29 अक्तूबर को 00.45 बजे खुलकर दूसरे दिन 07.00 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में 09116 गया-बड़ोदरा स्पेशल 30 अक्तूबर को 10.00 बजे खुलकर दूसरे दिन 14.00 बजे बड़ोदरा पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है