Gaya News : माइक्रो फाइनेंस बैंक में हुई डकैती मामले में दो लुटेरे पकड़ाये
Gaya News : मानपुर के खंजाहापुर बाजार में संचालित एक निजी माइक्रो फाइनेंस बैंक से दिनदहाड़े लूटपाट व गोली मारने की घटना का खुलासा पुलिस ने कर लिया है.
गया. मानपुर के खंजाहापुर बाजार में संचालित एक निजी माइक्रो फाइनेंस बैंक से दिनदहाड़े लूटपाट व गोली मारने की घटना का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. इसमें शामिल पांच लुटेरों में से दो को बुनियादगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस लूटकांड में लाइनर की भूमिका निभाने में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एक एजेंट को चिह्नित किया है. यह जानकारी गुरुवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती, एएसपी अनवर जावेद अंसारी व वजीरगंज कैंप के डीएसपी सुजीत कुमार पांडेय ने दी. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांधीनगर मुहल्ले के रहनेवाले बबलू कुमार पासवान व गेरे रोड में अपने मामा के घर में रहनेवाले गोपी कुमार गुप्ता के रूप में की गयी है. गोपी झारखंड इलाके का रहनेवाला है. इनके पास से एक कट्टा, दो कारतूस, 9600 रुपये, चार मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त किया गया है.
सीसीटीवी फुटेज काे सार्वजनिक करने पर मिला सुराग
एसएसपी ने बताया कि इस कांड के खुलासे को लेकर एएसपी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेटिगेशन टीम का गठन किया गया. इसमें वजीरगंज कैंप के डीएसपी सुजीत कुमार पांडेय, बुनियादगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार, सब इंस्पेक्टर श्रीनारायण, सब इंस्पेक्टर पदमाकर उपाध्याय व दीपक कुमार राज सहित टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया. एसआइटी ने घटनास्थल से लेकर अपराधियों के भागनेवाली दिशा में स्थित विभिन्न संस्थानों में लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. लगातार कई घंटों तक प्रयास करने के बाद कुछ अपराधियों का चेहरा स्पष्ट दिखा. उनके फोटो को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया गया और आसपास थानों व स्थानीय खुफिया तंत्रों को लगाया गया. तब जानकारी मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांधीनगर मुहल्ले का बबलू कुमार पासवान इसमें शामिल है. इसके ठिकाने पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक मोबाइल फोन व 4700 रुपये जब्त किया गया. इसके पास से जब्त मोबाइल फोन का कॉल डिटेल निकाला गया, तो पता चला कि यह मोबाइल फोन बुनियादगंज थाना इलाके में 2022 में लूटा गया था और इससे संबंधित पीड़ित के बयान पर बुनियादगंज थाने में 2022 में प्राथमिकी कांड संख्या 209/22 दर्ज किया गया था. इसकी निशानदेही पर कुछ और इसके साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गेरे रोड में रहनेवाले एक घर में छापेमारी कर गोपी कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने बताया कि गोपी कुमार गुप्ता का पैतृक घर झारखंड में है. उसके पैतृक गांव के संबंधित थाना से इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि इन दोनों की निशानदेही पर लगातार हुई छापेमारी में पुलिस के हाथ लगे चार मोबाइल फोन में दो फोन ऐसे हैं, जिनका प्रयाेग डकैती के दौरान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है