19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : त्योहारों व भीड़ नियंत्रण को लेकर गया से पटना रूट में चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

Gaya News : दशहरा, दीपावली व छठ पर्व के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए रेलवे ने अलग-अलग रूटों से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है.

गया. दशहरा, दीपावली व छठ पर्व के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए रेलवे ने अलग-अलग रूटों से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है. इस संबंध में पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 03313 राजेंद्रनगर-गया एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 31 अक्तूबर तक सप्ताह में पांच दिन चलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03314 गया-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक नवंबर तक सप्ताह में पांच दिन (सोमवार व गुरुवार को छोड़कर) चलेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03656 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर तक गया से प्रतिदिन 06.15 बजे खुलकर 09.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03655 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर तक पटना से 10.30 बजे खुलकर13.40 बजे गया पहुंचेगी.

अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेगी पटना-सिकंदराबाद स्पेशल

सीपीआरओ ने बताया कि 23,25,30 व दो अक्तूबर को गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं 25 सितंबर व दो अक्तूबर को गाड़ी संख्या 07255 हैदाराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. इसके अलावा 27 सितंबर व चार अक्तूबर को गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल रद्द रहेगी. सीपीआरओ ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से खुलने वाली 22 सितबंर को गाड़ी संख्या 12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन दूसरे मार्ग से चलते हुए गोंदिया-रायपुर-टिटिलागढ़-रायगड़ा-दुव्वाडा-विजयवाड़ा के रास्ते चलायी जायेगी.

22 सितंबर से चार अक्तूबर तक रद्द रहेंगी ट्रेनें

उत्तर रेलवे में लखनऊ मंडल के शाहगंज स्टेशन में चलने वाले यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेलवे की ओ से कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से किया जायेगा. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय संपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि 29 सितंबर से चार अक्तूबर तक 13307 धनबाद- फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस वाराणसी- मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ – राय बरेली- लखनऊ होकर चलेगी. वहीं वापसी में 22 सितंबर से चार अक्तूबर तक गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर कैंट- धनबाद गंगासतलज एक्सप्रेस लखनऊ- राय बरेली- मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ व वाराणसी होकर चलेगी. वहीं गाड़ी संख्या 13009 हावड़ा- ऋषिकेश दून एक्सप्रेस वाराणसी, मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़, रायबरेली व लखनऊ होते चलेगी. वहीं वापसी में लखनऊ- रायबरेली, मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ व वाराणसी होकर चलेगी. इसके अलावा 23,25,30 व दो अक्तूबर तक गाड़ी संख्या 18103 टाटा- अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन जाफराबाद, सुल्तानपुर व लखनऊ होकर चलेगी.

डाल्टेनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत

रेलयात्रियों की सुविधा को देखते हुए डाल्टेनगंज रेलवे स्टेशन पर पटना- टाटानगर की ठहराव शुरू कर किया गया है. इस संबंध वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय संपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 21893 व 21894 टाटानगर- पटना- टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव डाल्टेनगंज स्टेशन पर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें