Gaya News : सड़क दुर्घटना में दो ग्रामीणों की मौत, एक घायल
Gaya News : इमामगंज थाना क्षेत्र के रहनेवाले दो ग्रामीणों की मौत झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत प्रतापपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हो गयी है.
इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के रहनेवाले दो ग्रामीणों की मौत झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत प्रतापपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हो गयी है. मृतकों की पहचान दुबहल गांव के रहनेवाले आकाश विश्वकर्मा के रूप में की गयी है. वहीं, दूसरे मृतक अनिल भारती का गांव का पता नहीं चल पा रहा है. इस घटना में कल्लू नामक व्यक्ति घायल है. इस संबंध में प्रतापपुर थानाध्यक्ष कासिम अंसारी ने बताया कि प्रतापपुर के जंगल में ट्रैक्टर और बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो व्यक्ति की मौत हुई है एवं एक अन्य व्यक्ति घायल है. जिसकी पहचान इमामगंज थाना क्षेत्र के दुबहल गांव के आकाश विश्वकर्मा के रूप में की गयी है एवं दूसरा मृतक अनिल भारती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है