Gaya News : वजीरगंज में अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत

Gaya News : वजीरगंज में शनिवार की देर शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी. सबसे पहली घटना शाम लगभग साढ़े पांच बजे गया-राजगीर एनएच 82 पर वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दखिनगांव फोरलेन बाइपास चौक के निकट हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:10 PM

वजीरगंज. वजीरगंज में शनिवार की देर शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी. सबसे पहली घटना शाम लगभग साढ़े पांच बजे गया-राजगीर एनएच 82 पर वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दखिनगांव फोरलेन बाइपास चौक के निकट हुई. यहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नालंदा जिले के गिरियक थाना अंतर्गत तख्तरोजा गांव निवासी संजय यादव के 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गयी. वह अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी के काम से फतेहपुर गया था और लौटकर वापस घर जा रहा था. उसकी मां संजू देवी ने बताया कि इसी वर्ष जुलाई में मनीष की शादी हुई था. वहीं सामने से टक्कर में घायल की पहचान गया चाणक्यपुरी निवासी वरुण प्रकाश के रूप में की गयी है. चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से एएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. वह नवादा से वापस अपने घर गया की ओर जा रहा था. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि घायल एवं मृतक के परिजनों से फोन पर बात हुई है, मृतक के परिजनों कोकेपहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जायेगा. वहीं दूसरी घटना तरवां के निकट बेलदारी में हुई, जहां एक पिकअप बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया. बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर अचेत हो गये तथा रक्तस्राव होते रहा. मृतक व घायल की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेयारी निवासी विकास कुमार व सचिन कुमार के रूप में की गयी है. दोनों वजीरगंज से वापस अपने घर मेयारी लौट रहे थे, तभी बेलदारी में हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाने को दी, जिसके कुछ समय बाद पुलिस बल स्थल पर पहुंची, घायल सचिन को पुलिस टीम ने उठाकर वजीरगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायल को इलाज के लिए वजीरगंज सीएचसी भेजा. वहीं मृतक विकास के शव को उसके परिजन मेयारी लेकर चले गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों को शव सुपुर्द करने को कहा गया है, अगर वे मानते हैं, तो शव पोस्मार्टम के लिए भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version