बांकेबाजार. थाना क्षेत्र के सैफगंज पुल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान बांकेबाजार पुलिस द्वारा दो युवकों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस की पिटाई से घायल हुए युवक की पहचान हरणकेल गांव के रहनेवाले पंकज कुमार एवं अनुराग कुमार के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा पिटाई के बाद घायल युवक पंकज कुमार एवं अनुराग कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेबाजार में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया. इस संबंध में पीड़ित अनुराग कुमार ने बताया कि संध्या समय चारपहिया वाहन से हमलोग अपने घर हरणकेल जा रहे थे तथा वाहन पंकज कुमार चला रहा था. इसी बीच सैफगंज पुल के पहले दोमुहान के समीप पुलिस द्वारा रुकवा कर सर्च किया गया. जब वहां से कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने सीटबेल्ट नहीं लगाने का जुर्म में 1000 रुपये का चालान काट दिया. चालान काटने के बाद पैसा देते समय पंकज कुमार द्वारा बोला गया कि पुलिस वाहन के चालक ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाया है. इसी बात पर ड्यूटी पर रहे एसआद एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने मारपीट की. थानाध्यक्ष विनय कुमार चौरसिया ने बताया कि ग्रामीणों के साथ मारपीट की घटना की जानकारी मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है