Gaya News : बेलगाम ट्रैक्टर ड्राइवर ने मारा धक्का, बाइक को रौंदा
Gaya News : हर दिन सुबह-सुबह शहर में बेलगाम गति से दौड़ रहे ट्रैक्टरों से शहरवासी बेहद ही खौफजदा हैं. ऐसी ही एक घटना रविवार की सुबह शहर के सर्किट हाउस और जिला व सत्र न्यायाधीश के आवास के सामने हुई.
गया. हर दिन सुबह-सुबह शहर में बेलगाम गति से दौड़ रहे ट्रैक्टरों से शहरवासी बेहद ही खौफजदा हैं. ऐसी ही एक घटना रविवार की सुबह शहर के सर्किट हाउस और जिला व सत्र न्यायाधीश के आवास के सामने हुई. तेज गति से अनियंत्रित होकर चले आ रहे ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को धक्का मार दिया और सीधे उसकी बाइक पर वाहन चढ़ा दिया. महज संयोग था कि उस बाइक को ड्राइव कर रहा युवक सकुशल बच गया और दूर फेंका गया. वहीं, बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ा देख उसका ड्राइवर किसी अनहोनी को भांपते हुए तुरंत भाग खड़ा हुआ. पुलिस वहां पहुंची, तो माजरा देख अचंभित रह गयी. जिस प्रकार से बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ा हुआ था, उससे वहां मौजूद पुलिसकर्मी अनुमान लगा रहे थे कि बाइक पर सवार व्यक्ति नहीं बचा होगा. जब उन्हें जानकारी हुई कि बाइक सवार बच गया है, तो राहत की सांस ली. छानबीन की, तो देखा कि ट्रैक्टर पर सीमेंट लदा है. इसी मसले को लेकर वहां काफी देर तक गहमागहमी बनी रही. कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित रहा. लेकिन, थोड़ी ही देर में ट्रैक्टर मालिक सहित उनके रिश्तेदार पहुंचे और बाइक सवार से मुलाकात कर क्षति की भारपाई करने का आश्वासन दिया. रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट हुआ था. लेकिन, बाइक सवार युवक ने केस करने से इन्कार किया, तो उसमें पुलिस ने आगे कुछ हस्तक्षेप नहीं किया.
शहर में अनियंत्रित ट्रैक्टरों से कई बार जा चुकी है जान
हालांकि, रविवार की सुबह-सुबह सर्किट हाउस के सामने ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक भले ही बच गया हो, लेकिन, नो इंट्री से पहले प्रतिदिन अहले सुबह तीन-चार बजे से इतनी तेज में ट्रैक्टर गुजरते हैं कि उसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो जाता है. सुबह-सुबह शहर के प्रमुख सड़कों पर ट्रैक्टर ड्राइवरों की ड्राइविंग देख कर शहरवासी खौफजदा रहते हैं.क्या कहते हैं सिटी एसपी
सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि अगर शहर में सुबह-सुबह ट्रैक्टर चालकों का ऐसा आतंक है तो यह गंभीर विषय है. इस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पूर्व के दिनों में ट्रैक्टरों चालकों के द्वारा किये गये हादसों से संबंधित केस की समीक्षा की जायेगी और नो इंट्री से पहले ऐसे ट्रैक्टर चालकों पर कैसे लगाम कसा जायेगा, इससे संबंधित रणनीति बना कर ठोस कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है