मानपुर. मानपुर-खिजरसराय मुख्य मार्ग पर शादीपुर गांव के समीप बुधवार को अनियंत्रित पिकअप रोड किनारे पलट गया. इस दौरान रोड किनारे खूंटा से बंधे दो बैल एवं एक भैंस के बच्चे को रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से चालक वाहन लेकर भागने में कामयाब हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, वाहन एवं उसका चालक स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकियासिन गांव का रहनेवाला है. इधर, घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय बुनियादगंज थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार तीनों मवेशी एक ही परिवार के थे. पशुपालक की पहचान शादीपुर के रहनेवाले राजेंद्र यादव के रूप में की गयी है. पशुपालक किसान ने बताया कि रोड किनारे खेत में मवेशी बंधा हुआ था और मानपुर से खिजरसराय तरफ वाहन जा रहा था. तभी नियंत्रित होकर मवेशी को रौंद दिया. इससे लाखों रुपये मूल्य का नुकसान हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है