Gaya News : शेरघाटी की नयी बाजार में अंडरपास नहीं होगा बंद

Gaya News : शेरघाटी की नयी बाजार में जीटी रोड के सिक्स लेन के निर्माण के दौरान एनएचएआइ के द्वारा अंडरपास बंद किये जाने को लेकर शुक्रवार को व्यवसायियों एवं जनप्रतिनिधियों के शिष्टमंडल ने गया के सांसद सह केंद्र में मंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 7:30 PM

शेरघाटी. शेरघाटी की नयी बाजार में जीटी रोड के सिक्स लेन के निर्माण के दौरान एनएचएआइ के द्वारा अंडरपास बंद किये जाने को लेकर शुक्रवार को व्यवसायियों एवं जनप्रतिनिधियों के शिष्टमंडल ने गया के सांसद सह केंद्र में मंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया. लोगों ने कहा कि अगर अंडरपास बंद कर दिया जाता है तो शहर में पैदल आने जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. लोगों ने मंत्री को बताया कि जीटी रोड के उत्तरी छोर पर प्रखंड कार्यालय थाना वन विभाग सहित कई सरकारी दफ्तर हैं जहां लोगों का आसानी से आना-जाना होता है. अगर अंडरपास बंद कर दिया जायेगा तो सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों को होगी. उन्हें एक किलोमीटर से अधिक घूम कर जाना होगा. वहीं उत्तरी छोर के लोगों को बैंक नगर पर्षद के अलावा छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में काफी मुश्किल होगी. लोगों की बातों को सुनकर श्री मांझी ने संबंधित विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर से बात कर अंडरपास पूर्वत चालू रखने को कहा है. उन्होंने मैनेजर से कहा कि अंडरपास शेरघाटी शहर की खूबसूरती है साथ ही इससे लोगों को बाजार एवं कार्यालय आने-जाने में सहूलियत होती है. इसलिए सिक्स लेन के चौड़ीकरण में भी अंडर पास का निर्माण किया जाये. श्री मांझी से आश्वासन मिलने के बाद शिष्टमंडल आश्वस्त होकर शेरघाटी लौट गया है. बता दें कि गुरुवार की शाम व्यवसायियों व विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई थी इसमें सर्वसम्मति से अंडरपास बनाने के लिए मेमोरेंडम सौंपने के साथ-साथ मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन का निर्णय लिया गया था. शिष्टमंडल में संतोष गुप्ता, सुशील गुप्ता, प्रमोद वर्मा, दीनानाथ पांडे, शंभू सिंह, प्रो अरविंद कुमार, लाल बहादुर शास्त्री, मोहम्मद एजाज सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version