Gaya News : केंद्रीय मंत्री ने परिवार के साथ की विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना
Gaya News : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी परिवार के साथ गुरुवार को शाम विष्णुपद मंदिर पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने पंडाजी जी बच्चू लाल चौधरी के निर्देशन में भगवान श्री विष्णु चरण व मंदिर में स्थापित अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की.
गया. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी परिवार के साथ गुरुवार को शाम विष्णुपद मंदिर पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने पंडाजी जी बच्चू लाल चौधरी के निर्देशन में भगवान श्री विष्णु चरण व मंदिर में स्थापित अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद श्रीविष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल बिट्ठल, सदस्य मणिलाल बारिक व मौजूद अन्य सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी को अंग वस्त्र व भगवान श्रीविष्णु चरण चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष शंभू लाल बिट्ठल ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा विष्णुपद मंदिर को किये गये अधिग्रहण को वापस पंडा समाज को सौंपने की केंद्रीय मंत्री से अपील की. उन्होंने कहा कि विष्णुपद मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं व तीर्थयात्रियों से मिलने वाले दान-दक्षिणा से मंदिर का विकास किया जाता है. साथ ही इससे जुड़े पंडा समाज के परिवारों का भरण-पोषण होता है. मंदिर के अधिग्रहण हो जाने से पंडा समाज के पूरे परिवार की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. इस मौके पर बिहार सरकार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू, डब्ल्यू सिंह सहित पंडा समाज व भाजपा से जुड़े दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है