मानपुर. वैष्णव युवा ब्रिगेड की ओर से सीताकुंड के नजदीक स्वामी सहजानंद सरस्वती (एसएस) कॉलोनी में चक्रपाणि स्वामीजी द्वारा निर्मित श्रीवेंकटेश्वर सेवाश्रम में यज्ञ मंडप प्रवेश के साथ ही श्री वेंकटेश्वर भगवान की प्रतिमा का अनावरण श्रीवैष्णव सिद्ध पीठाधीश्वर नरहट के स्वामी रंगनाथाचार्या, श्रीचक्रपाणि स्वामी, अयोध्या के श्रीरंगनाथ स्वामी सहित दर्जनों आचार्य व उचिरमा गुरुकुल के शिष्यों द्वारा किया गया. नरहट पीठाधीश्वर स्वामी रंगनाथाचार्य जी द्वारा बताया गया कि चक्रपाणि स्वामी द्वारा श्रीवेंकटेश्वर सेवाश्रम सह वेंकटेश्वर भगवान की प्रतिमा स्थापित कर गया की पावन भूमि को और अविस्मरणीय कर दिया गया. यह समस्त वैष्णव परिवार के लिए गौरव की बात है तथा स्वामी जी ने श्रद्धालुओं को बताया कि गयाजी विष्णु धाम दर्शन पश्चात सीता कुंड भ्रमण व श्रीवेंकटेश्वर सेवाश्रम में वेंकटेश भगवान का दर्शन मात्र से लोगों को अविश्वसनीय अनुभूति प्रदान होगी. सेवाश्रम के मुख्य संस्थापक स्वामी चक्रपाणि ने बताया कि अभी यह कार्यक्रम कथा प्रवचन सत्संग 30 अक्तूबर तक चलेगा. 30 अक्तूबर को भव्य भंडारे के साथ पूर्णाहुति होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है